नूंह में रेड करने पहुंची पुलिस पर गांव वालों ने किया पथराव, 14 लोग हिरासत में लिए गए

नूंह, 27 सितंबर (आईएएनएस)। हरियाणा के नूंह जिले के पुन्हाना थाना क्षेत्र के इंदाना गांव में शनिवार को तावडू और पूनहाना सीआईए स्टाफ ने संयुक्त रूप से रेड की कार्रवाई की। इस दौरान गांव वालों ने रेड करने पहुंची पुलिस पर पथराव किया और हवाई फायरिंग भी की, जिससे पुलिस वाहनों को नुकसान पहुंचा।
हालांकि, मामले की जानकारी मिलते ही पुन्हाना थाना प्रबंधक भी मौके पर पहुंचे और 14 संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया।
यह रेड पंजाब से लाई गई एक गाड़ी के मामले से जुड़ी थी, जिसमें आजाद पुत्र सुबे खान, शाहिद पुत्र खुर्शीद और शाहरुख पुत्र महमूद आरोपी शामिल बताए जा रहे हैं।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, रेड सुबह करीब 11:30 बजे शुरू हुई, जब पुलिस टीम आजाद के घर पर पहुंची। आरोपी आजाद पुलिस को देखते ही मौके से भाग निकला, जबकि उसके घर की महिलाओं ने पुलिस के साथ बदतमीजी की। महिला पुलिसकर्मियों की मदद से एक महिला को हिरासत में लिया गया। इसी बात को लेकर पूरे मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया।
हमलावरों ने हवाई फायरिंग भी की, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। पुलिस वाहनों को काफी नुकसान हुआ, लेकिन किसी भी पुलिसकर्मी को गंभीर चोट नहीं लगी। पुलिस ने तुरंत अतिरिक्त बल बुलाया और दोबारा रेड की गई, जिसमें शौकीन, यूनुस, जावेद, नासिर, हाफिज, रिहान, मुस्ताक, अजहरुद्दीन, युसूफ, वाजिद, नाईमा, शाहीना और नजमा को हिरासत में लिया गया।
पुलिस की ओर से बताया गया कि यह कार्रवाई पंजाब से लाई गई संदिग्ध वाहन की जांच के सिलसिले में की गई थी। आरोपी आजाद, शाहिद और शाहरुख के खिलाफ पहले से मामले दर्ज हैं और वे इस घटना में शामिल थे। पुलिस सभी हिरासत में लिए गए व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है तथा उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने गांव में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है, लेकिन पुलिस का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है। आगे की जांच में और खुलासे होने की संभावना है।
–आईएएनएस
पीआईएम/डीएससी