सर्वाइकल कैंसर विषय पर आयोजित हुआ जागरूकता शिविर

हरदोई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद न्यायालय हरदोई के तत्वावधान में तहसील सदर के अंतर्गत जिला महिला अस्पताल में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन अपर जिला जज/सचिव सुधाकर दुबे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।अपर जिला जज ने कहा कि गरीब, असहाय तथा जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क अधिवक्ता मुहैया कराया जाता है।उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पीड़ित परिवार को दी जाने वाली क्षति पूर्ति योजना के बारे में तथा आगामी 13 मई 2023 में होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी रजामंदी के आधार पर मामलों का निस्तारण कराये जाने पर भी चर्चा की।सर्वाइकल कैंसर के विषय पर डॉ आयुषी ने कहा कि हाथ-पैरों में कमजोरी और सूजन ,चलने फिरने में दिक्कत होना ,गर्दन में झटका ऐठन होना,महिलाओं के आँचल में दर्द होना तथा महिलाओं के गुप्तांग से सफेद पानी आना जैसे लक्षण होने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लें और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें तथा समय-समय पर टीकाकरण कराएं।डॉ. विनोद कुमार गुप्ता द्वारा भी सम्बंधित विषय पर जानकारी दी गयी।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जे.के. वर्मा, डॉ.शालनी पटेल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से लिपिक अभिषेक अवस्थी, लीगल एडवोकेट क्लीनिक दिनेश कुमार ,श्यामू सिंह, पी.एल. वी, कीर्ति कश्यप, रिंकू सिंह, अन्य चिकित्सक, महिलाएं व पुरुष उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button