'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' महिलाओं की आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम : कपिल देव अग्रवाल


लखनऊ, 26 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ को उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने महिलाओं की आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम बताया है और उन्होंने पीएम मोदी का आभार जताया है कि उन्होंने महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में इस योजना की शुरुआत की। इस योजना के तहत 75 लाख महिलाओं के खाते में 10 हजार रुपए की सहायता राशि ट्रांसफर की गई है।

इस योजना के शुभारंभ पर कपिल देव अग्रवाल ने आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने बिहार की ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई यह पहल महिलाओं को सशक्त बनाने में मील का पत्थर साबित होगी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान विश्वकर्मा जयंती और अपने जन्मदिन (17 सितंबर) पर ‘सशक्त महिला, स्वस्थ महिला, संपन्न परिवार’ जैसी महत्वाकांक्षी पहल की शुरुआत की, जिसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निरंतर प्रयासों से और बल मिल रहा है। योजना के तहत प्रत्येक परिवार की एक महिला को अपनी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए 10 हजार रुपए की पहली किस्त दी जा रही है, जबकि सफल व्यवसाय पर 2 लाख रुपए तक की अतिरिक्त सहायता का प्रावधान है।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जिस तरह आर्थिक मदद के माध्यम से बिहार की महिलाओं को रोजगार से जोड़ रहे हैं, वह आत्मनिर्भरता, सम्मान, रोजगार, विकास और कौशल संवर्धन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। पीएम का मानना है कि देश का युवा, किसान और महिलाएं प्रगति करेंगी तो ही देश प्रगति करेगा और आत्मनिर्भरता का संकल्प पूरा होगा।

ट्रंप के हालिया टैरिफ लगाने के फैसले पर कांग्रेस नेताओं के बयानों पर मंत्री अग्रवाल ने कहा कि ट्रंप भारत के प्रति उचित व्यवहार नहीं कर रहे, लेकिन भारत सक्षम है। हमारे पास 140 करोड़ भारतीयों का विशाल बाजार है। जापान, चीन और यूरोपीय देशों से मजबूत संबंध हैं। भारत अमेरिका पर निर्भर नहीं है। आने वाले दिनों में सब ठीक हो जाएगा।

तमिलनाडु के एक मंत्री के बयान पर उन्होंने कहा कि सबके अपने-अपने एजेंडे होते हैं। महिलाओं को जब-जब अवसर मिले हैं, उन्होंने हमेशा अच्छा काम किया है। महिलाएं अब आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढ़ रही हैं।

बहराइच में अवैध मदरसे के बाथरूम से 40 नाबालिग लड़कियों को पुलिस द्वारा बचाए जाने के मामले पर उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से महिलाओं का शोषण हो रहा होगा। इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जा रही है और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।

लेह में हालिया हिंसा पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी लगातार ऐसे बयान देते हैं, जिनका जनता से कोई सरोकार नहीं। वे हमेशा समाज को भड़काने का काम करते हैं। सरकार की नजर लेह मामले पर है। देश की जनता राहुल गांधी को जवाब देगी।

–आईएएनएस

डीकेएम/एएस


Show More
Back to top button