सूरत पुलिस का अल्टीमेटम: होटलों पर सख्त निगरानी, नियमों का पालन जरूरी


सूरत, 25 सितंबर (आईएएनएस)। सूरत पुलिस ने शहर के होटलों को सख्त अल्टीमेटम देते हुए निर्देश जारी किया है कि वे सभी नियमों का सख्ती से पालन करें। खासतौर पर ओयो से जुड़े होटलों पर पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है। पुलिस ने होटलों में पोस्टर लगाकर चेतावनी दी है कि कपल्स और कम समय के लिए रूम बुकिंग से जुड़ी सभी जानकारी पारदर्शी और पुलिस के समक्ष उपलब्ध होनी चाहिए।

महीधरपुरा थाना क्षेत्र में सूरत रेलवे स्टेशन और आसपास फिलहाल कोई भी ओयो होटल नहीं है, लेकिन पुलिस ने साफ कहा है कि भविष्य में अगर कोई होटल ओयो से जुड़ेगा तो उसे इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को देनी होगी।

पुलिस ने सभी होटलों को नाइट विजन वाले सीसीटीवी कैमरे लगाने, होटल रजिस्टर कराने और आने-जाने वाले ग्राहकों की डिटेल ‘पथिक’ ऐप पर अपडेट करने का आदेश भी दिया है।

सूरत होटल एसोसिएशन ने पुलिस की इस पहल को सही और आवश्यक कदम बताया है। एसोसिएशन का कहना है कि नवरात्रि और त्योहारों के दौरान कई कपल्स देर रात तक बाहर रहते हैं और ऐसे में ओयो जैसे होटलों में आसानी से कमरे मिल जाते हैं। इससे कई बार नाबालिग और एक्स्ट्रा मैरिटल मामलों की शिकायतें भी सामने आती हैं। इसलिए पुलिस का ओयो से जुड़े होटलों की डिटेल लेकर कड़ी निगरानी रखना बहुत जरूरी है।

डीसीपी (जोन-3) राघव जैन ने कहा, “त्योहारों के सीजन में बाहर से बड़ी संख्या में लोग आते हैं। हमने होटल एसोसिएशन के साथ मीटिंग कर सुरक्षा संबंधी जरूरी निर्देश दिए हैं। हर होटल में नाइट विजन वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने चाहिए, जिससे अंदर-बाहर आने वाले लोगों की साफ तस्वीर मिल सके। साथ ही होटल में ठहरने वाले सभी लोगों का सही डॉक्यूमेंटेशन भी होना जरूरी है, ताकि किसी भी घटना में इसका उपयोग जांच में किया जा सके।”

उन्होंने बताया कि होटल मालिकों को ‘डू एंड डॉन्ट’ के पैंफलेट भी वितरित किए गए हैं। पुलिस की टीम होटल-होटल जाकर जागरूकता बढ़ा रही है और कहा है कि अगर कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचित करें।

साउदर्न गुजरात होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के उपप्रमुख सनथ रेलिया ने कहा, “त्योहारों के दौरान कपल्स देर रात तक बाहर रहते हैं और ऐसे समय में होटल में रूम बुकिंग की संभावना बढ़ जाती है। इस समय होटल मालिकों को नाबालिगों और अन्य अतिथियों पर ध्यान देना चाहिए। अगर कोई होटल ओयो के साथ फ्रेंचाइजी में है, तो पुलिस को इसकी जानकारी देना बेहद जरूरी है, क्योंकि पुलिस समय-समय पर होटलों की जांच करती रहती है।”

–आईएएनएस

वीकेयू/डीएससी


Show More
Back to top button