लाडो लक्ष्मी योजना महिलाओं के उत्थान के लिए ऐतिहासिक फैसला : रेखा शर्मा


नूंह , 25 सितंबर (आईएएनएस)। हरियाणा सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए गुरुवार को ‘दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ की शुरुआत की। इसी क्रम में राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने इस योजना को ऐतिहासिक बताया।

राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि देश के हर व्यक्ति का उत्थान हो, इसी नीयत से वह सबका साथ-सबका विकास नीति के तहत हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी प्रदेश में समान रूप से विकास कार्य कर रहे हैं। उन्होंने आज महिलाओं के उत्थान के लिए दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना का शुभारंभ कर बहुत ही ऐतिहासिक कार्य किया है। इस योजना के तहत गरीब महिलाओं को प्रतिमाह 2,100 रुपए की राशि मिलेगी। इस योजना के तहत एक लाख रुपए से कम आमदनी के परिवारों की 23 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को लाभ मिलेगा।

राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर पोस्‍ट में लिखा कि आज माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा वर्चुअल माध्यम से ‘दीनदयाल लाड़ो लक्ष्मी’ योजना का शुभारंभ किए जाने के अवसर पर लघु सचिवालय, नूह में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया।

उन्‍होंने एक अन्‍य पोस्‍ट में लिखा कि प्रदेशभर में इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को मिलने वाली आर्थिक सहायता केवल सहयोग का साधन नहीं, बल्कि बेटियों के सम्मान, उनकी शिक्षा, आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण को नई दिशा देने वाला ऐतिहासिक कदम है।

इसके अलावा, सांसद रेखा शर्मा ने नूंह में व्यापारियों से जीएसटी बचत उत्‍सव के तहत मुलाकात की। इसकी जानकारी उन्‍होंने एक्‍स के जरिए साझा की।

उन्‍होंने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर लिखा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में पूरा देश “जीएसटी बचत उत्सव” मना रहा है। आज नूंह में विभिन्न व्यापारी बंधुओं ने जीएसटी में हुई कटौती से व्यापारियों और उपभोक्ताओं दोनों को मिलने वाले लाभ पर प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया।

–आईएएनएस

एएसएच/जीकेटी


Show More
Back to top button