रानी चटर्जी की ‘चुगलखोर बहुरिया’ को मिला दर्शकों का भरपूर प्यार, सोशल मीडिया पर जताई खुशी

मुंबई, 25 सितंबर (आईएएनएस)। भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री रानी चटर्जी की हाल ही में फिल्म ‘चुगलखोर बहुरिया’ रिलीज हुई थी, जो दर्शकों को काफी पसंद भी आई थी। इसके लिए अभिनेत्री ने सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशंसकों के प्रति आभार जताया है और फिल्म की सफलता की खुशी साझा की है।
रानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म ‘चुगलखोर बहुरिया’ के दो पोस्टर पोस्ट किए हैं, जिसमें उनके साथ फिल्म के अन्य कलाकार नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट के साथ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “दर्शकों को चुगलखोर बहुरिया टीम की ओर से ढेर सारा धन्यवाद। अब मैं गर्व से कह सकती हूं कि मैं बेस्ट चुगलखोर बहुरिया हूं। मुझसे बेहतर चुगली कोई नहीं कर सकता।”
इस मजेदार कैप्शन के साथ रानी ने फिल्म के प्रति अपने उत्साह को जाहिर किया और दर्शकों के प्यार को सराहा।
इसके अलावा, रानी ने फिल्म की शूटिंग के दौरान के कुछ खास पल भी प्रशंसकों के साथ साझा किए। उन्होंने इंस्टाग्राम पर दो वीडियो पोस्ट किए, जिनमें वह अपने सह-कलाकारों के साथ मस्ती करती और सीन शूट करती दिख रही हैं।
‘चुगलखोर बहुरिया’ एक मनोरंजक भोजपुरी फिल्म है, जिसमें रानी के अभिनय को खूब सराहा जा रहा है। उनकी हास्य भरी अदा और दमदार डायलॉग डिलीवरी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।
सोशल मीडिया पर प्रशंसकों की प्रतिक्रियाएं भी सकारात्मक रही हैं, जहां लोग रानी की एक्टिंग और फिल्म की कहानी की तारीफ कर रहे हैं।
रानी चटर्जी भोजपुरी सिनेमा का एक जाना-माना नाम हैं। उनकी यह फिल्म एक बार फिर साबित करती है कि वह दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं। उनके फैंस अब उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
–आईएएनएस
एनएस/जीकेटी