'अवतार जी का मुक्का'… सूजी आंखों के साथ बादशाह ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें की पोस्ट, चिंता में फैंस

मुंबई, 24 सितंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और रैपर बादशाह ने बुधवार को सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं। इन तस्वीरों को देखने के बाद उनके चाहने वालों की चिंता बढ़ गई। इन तस्वीरों में बादशाह की एक आंख पर काफी सूजन साफतौर पर दिखाई दे रही है। उन्हें ऐसा देख फैंस कमेंट्स के जरिए उनका हालचाल पूछ रहे हैं।
हर कोई उनसे पूछ रहा है कि क्या हुआ है और क्या वे ठीक हैं? कई फैंस उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। लेकिन, कुछ लोगों को ये एक पब्लिसिटी स्टंट लगा और वे कमेंट्स में इसे नए सॉन्ग या वीडियो शूट का हिस्सा बता रहे हैं।
बादशाह ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें साझा की हैं, उनमें से एक में उनकी आंख सूजी हुई दिख रही है और दूसरी तस्वीर में आंख पर पट्टी बंधी हुई है।
तस्वीरों के साथ बादशाह ने कैप्शन में लिखा है, “अवतार जी का मुक्का हिट करता है जैसे…।” इसमें उन्होंने हैशटैग के साथ ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ और ‘कोकाइना’ लिखा।
बता दें कि ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ सीरीज में बादशाह एक खास रोल में नजर आए थे। इस रोल में उनकी झड़प मनोज पाहवा के निभाए किरदार अवतार से होती है। यही वजह है कि बादशाह ने अपनी आंख की सूजन को ‘अवतार का मुक्का’ बताकर थोड़ा मजाकिया अंदाज में अपना पोस्ट शेयर किया।
‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ आर्यन खान की पहली निर्देशित वेब सीरीज है, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। इस सीरीज में कई बड़े नाम हैं, जिनमें सलमान खान, आमिर खान, इमरान हाशमी और फिल्म निर्देशक राजामौली भी छोटे रोल में नजर आते हैं।
इसके अलावा, इस सीरीज में बॉबी देओल, मनोज पाहवा, मनीष चौधरी जैसे कई फिल्मी सितारे भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर रहे हैं।
सीरीज की कहानी दिल्ली के अभिनेता आसमान सिंह के ईद-गिर्द घूमती है। 18 सितंबर को इसका प्रीमियर हुआ, और अभी तक सात एपिसोड रिलीज हो चुके हैं, जिनमें हर एपिसोड में अलग-अलग मोड़ और मजेदार सीन शामिल हैं।
–आईएएनएस
पीके/एबीएम