निकिता दत्ता ने नई कोस्टलाइन पर साइकिल चलाने का अनुभव साझा किया


मुंबई, 24 सितंबर (आईएएनस)। छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड तक अपने अभिनय को साबित कर चुकी अभिनेत्री निकिता दत्ता ने बुधवार को सोशल मीडिया पर साइकिल चलाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया।

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह कोस्टलाइन पर साइकिल का आनंद लेती नजर आ रही हैं। निकिता ने इसे कैप्शन दिया, “शहर की नई कोस्टलाइन पर साइकिल चलाई। ये जगह पैदल चलने वालों और साइकिल चलाने वालों के लिए एकदम शानदार है। उम्मीद है कि वहां पहुंचने की सुविधा जल्द बेहतर होगी और हम इसे साफ-सुथरा रखें। साइकिल देने के लिए धन्यवाद विजय मल्होत्रा।”

मुंबई की ‘नई कोस्टलाइन’ का पहला चरण 10.58 किलोमीटर लंबा है और इसे मार्च 2024 में खोला गया था। यह मरीन ड्राइव से वर्ली तक फैली हुई है और एक सैरगाह (प्रोमेनेड) भी इसमें शामिल है, जो नागरिकों को समुद्र देखने और टहलने का नया अनुभव प्रदान करता है।

यहां पर हरे-भरे स्थान, बैठने की व्यवस्था, शौचालय और पीने के पानी जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिन तक अंडरपास के जरिए पहुंचा जा सकता है।

बता दें कि निकिता दत्ता ने साल 2012 में फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। इसके बाद उन्होंने साल 2014 में ‘लेकर हम दीवाना दिल’ फिल्म से डेब्यू किया। टीवी की दुनिया में उन्होंने 2015 में ‘ड्रीम गर्ल’ से शुरुआत की और 2016 में ‘एक दूजे के वास्ते’ से पहचान बनाई। बाद में उन्होंने ‘गोल्ड’ (2018), ‘कबीर सिंह’ (2019), ‘द बिग बुल’, और ‘डिब्बुक’ (2021) जैसी फिल्मों में काम किया। वह वेब सीरीज ‘खाकी : द बिहार चैप्टर’ (2022) में भी नजर आईं।

अभिनेत्री हाल ही में फिल्म ‘ज्वेलथीफ’ में नजर आई थीं। इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था।

कूकी गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल द्वारा निर्देशित इस फिल्म में निकिता के अलावा, सैफ अली खान और जयदीप अहलावत भी मुख्य भूमिकाओं में थे। वहीं, अभिनेत्री मराठी फिल्म ‘घरत गणपति’ में नजर आ चुकी हैं।

–आईएएनएस

एनएस/एबीएम


Show More
Back to top button