छत्तीसगढ़ : बालोद में 'जीएसटी बचत उत्सव' की धूम, शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने बाजार में बांटी मिठाइयां


बालोद, 24 सितंबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ में ‘जीएसटी बचत उत्सव’ की धूम दिखाई दे रही है। बालोद जिले के दौरे पर पहुंचे शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने ‘जीएसटी बचत उत्सव’ के अंतर्गत व्यापारियों और ग्राहकों से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने गुलाब और मिठाइयां बांटकर जीएसटी दरों में कटौती के लाभों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जीएसटी दरों में कमी से खरीदारी अब और किफायती होगी, जिससे लोगों को आर्थिक बचत होगी।

छत्तीसगढ़ सरकार में शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पीएम मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से घोषणा की थी कि जीएसटी स्लैब में बदलाव किया जाएगा। इसके बाद जीएसटी काउंसिल की बैठक हुई और उसमें जीएसटी की नई दरों की घोषणा की गई। इसी के तहत भाजपा कार्यकर्ता व्यापारियों से मुलाकात करके इसकी जानकारी दे रहे हैं।

उन्होंने कहा, “व्यापारी वर्ग पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को जीएसटी दरों में बदलाव के लिए आभार व्यक्त कर रहा है। मेरा मानना है कि जीएसटी स्लैब में बदलाव का फायदा आम जनता और व्यापारी को मिलेगा। यह जीएसटी बचत उत्सव आम आदमी के लिए वरदान है।”

केंद्र सरकार ने देशभर में 22 सितंबर से ‘जीएसटी बचत उत्सव’ की शुरुआत की है, जो नवरात्रि के शुभ अवसर पर शुरू हुआ। इसका उद्देश्य जनता को जागरूक करना है और यह बताना है कि जीएसटी 2.0 सुधारों से रोजमर्रा की जरूरी चीजों पर टैक्स दरें घटाई गई हैं, जिससे हर खरीदारी पर ज्यादा बचत हो सकेगी।

मुख्य रूप से 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत के दो जीएसटी स्लैब रहेंगे, जिसमें भोजन, दवाइयां, साबुन, टूथपेस्ट, बीमा जैसी जरूरी वस्तुएं या तो टैक्स-फ्री होंगी या सबसे कम 5 प्रतिशत स्लैब में आएंगी। यह 100 दिनों का राष्ट्रव्यापी अभियान है, जो लोगों की बचत बढ़ाने, व्यापार को आसान बनाने और भारत की विकास यात्रा को गति देने पर केंद्रित है।

–आईएएनएस

एफएम/


Show More
Back to top button