समाजवादी पार्टी ने अल्पसंख्यक समुदाय को धोखा दिया और गुमराह किया : दानिश आजाद अंसारी


लखनऊ, 23 सितंबर (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी द्वारा अपने नेता आजम खान की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा पर लगाए गए आरोपों पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने सपा पर जमकर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने राज्य को विकास के पथ से पीछे धकेलने की साजिश रची है।

मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने आईएएनएस से खास बातचीत के दौरान कहा कि समाजवादी पार्टी का शीर्ष नेतृत्व इस तरह के बयानों से जनता को गुमराह नहीं कर सकता। जनता जानती है कि समाजवादी पार्टी ने अल्पसंख्यक समुदाय को धोखा दिया है और गुमराह किया है। समाजवादी पार्टी ने राज्य को विकास के पथ से पीछे धकेलने की साजिश रची है।

वहीं, केंद्र सरकार के जीएसटी स्‍लैब में किए गए सुधारों की सराहना की। उन्‍होंने कहा, “पीएम मोदी ने जीएसटी टैक्स स्लैब में सुधार कर एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। जीएसटी सुधार देश के मध्यम वर्गीय परिवारों और कमजोर वर्गों के जीवन में एक नई रोशनी लाएगा। यह विकसित भारत 2047 के संकल्प को और मजबूत करेगा।

उन्‍होंने कहा कि मोदी सरकार मध्यम वर्गीय समाज, महिलाओं, गरीबों और युवाओं की सरकार है। हमेशा अपने आप को सेवा काम में साबित करने के लिए मोदी सरकार ने ईमानदारी से काम किया है। देश की शिक्षा, सुरक्षा, उद्योग को बढ़ाने की बात हो, हर कसौटी पर पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार खरी उतरी है। एक बहुत ऐतिहासिक टैक्स स्लैब में बदलाव हुआ। शिक्षा को टैक्स फ्री कर दिया गया है। इसका सीधा सकारात्मक प्रभाव आम जनमानस पर पड़ेगा। उन्‍होंने जीएसटी स्‍लैब में सुधार के लिए पीएम मोदी का आभार जताया।

बता दें कि खाद्य वस्तुओं पर जीएसटी घटाकर 5 प्रतिशत या शून्य हो जाने से किराने के सामान और खाद्य वस्तुओं पर प्रति माह लगभग 8,000-10,000 रुपए खर्च करने वाला एक मध्यम वर्गीय परिवार प्रति माह लगभग 800-1,000 रुपए की बचत करेगा, जो कि सालाना आधार पर 10,000 रुपए से अधिक है। पनीर, रोटी, पैक्ड पराठे और अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर अब जीएसटी शून्य हो गया है, जबकि मक्खन, घी, पनीर, चॉकलेट, बिस्कुट और अचार को 18 या 12 प्रतिशत के स्लैब से घटाकर 5 प्रतिशत के स्लैब में लाया गया है।

–आईएएनएस

एएसएच/एएस


Show More
Back to top button