पाकिस्तानी खिलाड़ी की हरकत शर्मनाक: आनंद परांजपे


मुंबई, 22 सितंबर (आईएएनएस)। पूर्व सांसद और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता आनंद परांजपे ने सोमवार को एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी साहिबजादा फरहान की उस हरकत को निंदनीय बताया, जिसमें उसने 50 रन पूरे होने पर अपने बल्ले से बंदूक जैसा इशारा किया था।

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ी साहिबजादा फरहान को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को बैन करना चाहिए। ऐसे खिलाड़ी को खेल से हमेशा के लिए बैन कर देना चाहिए। इस तरह की हरकत को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि किसी भी खिलाड़ी द्वारा क्रिकेट के मैदान में इस तरह की हरकत बर्दाश्त के बाहर है। आप इस तरह की हरकत खेल मैदान में बिल्कुल भी नहीं कर सकते हैं, खासकर उस देश के खिलाफ जो पिछले लंबे समय से आतंकवादी हमले का दंश झेलता हुआ रहा है। इस तरह की हरकत न सिर्फ निंदनीय है, बल्कि बर्दाश्त के बाहर भी है।

इसके अलावा, उन्होंने पाकिस्तान को हिदायत देते हुए कहा कि उसको एक बात समझ लेनी चाहिए कि वह किसी भी कीमत पर भारत को पराजित नहीं कर सकता। भारत हर क्षेत्र में पाकिस्तान से आगे है, चाहे वह युद्ध का मैदान हो या कूटनीति का मैदान या फिर खेल का मैदान। हर मैदान में पाकिस्तान को मुंह की ही खानी होगी।

साथ ही, उन्होंने कल के मैच का जिक्र करते हुए भारत की तारीफ की और कहा कि जिस तरह से पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने हमारे खिलाड़ियों को उकसाने की कोशिश की, उससे यह साफ जाहिर हो रहा था कि वो हमारे खिलाड़ियों के साथ किसी ना किसी प्रकार का विवाद पैदा करना चाह रहे थे। लेकिन, हमारे खिलाड़ियों ने बहुत ही संयम से काम लिया। इसके लिए उनकी सराहना की जानी चाहिए।

–आईएएनएस

एसएचके/डीएससी


Show More
Back to top button