त्योहार के सीजन में जीएसटी की नई दरें सभी के लिए पीएम मोदी की तरफ से हैं 'मिठाई': मोहन यादव


भोपाल, 22 सितंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सोमवार को भोपाल के चौक बाजार पहुंचे, जहां उन्होंने व्यापारियों और आम जनता से संवाद किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए टैक्स स्लैब कम किए हैं, जिससे त्योहारों पर उपभोक्ताओं और व्यापारियों दोनों को लाभ होगा। मुख्यमंत्री ने इसे प्रधानमंत्री मोदी की ओर से जनता के लिए ‘मिठाई’ बताया और कहा कि पीएम ने सबका ‘मुंह मीठा’ किया है।

चौक बाजार में खरीदारी करते हुए मुख्यमंत्री ने स्वदेशी को बढ़ावा देने का संदेश भी दिया। उन्होंने अपने लिए कुर्ता-पैजामा खरीदा और यूपीआई से भुगतान किया। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों और संगठनों से बातचीत की। बाजार में उपस्थित महिलाओं ने मुख्यमंत्री को बताया कि उन्हें जीएसटी 2.0 का सीधा लाभ मिला है।

एक महिला ने बताया कि उसकी बहन का पहला करवाचौथ है और उसने साड़ी की खरीदारी पर बचत की है। मुख्यमंत्री ने खुद भी दशहरे के लिए कपड़े खरीदे और इसे ‘बचत उत्सव’ करार दिया। उन्होंने कहा कि नवरात्रि, दशहरा, करवाचौथ और दीपावली की खरीदारी के समय जीएसटी 2.0 का असर उपभोक्ताओं के चेहरे पर खुशी के रूप में दिखाई दे रहा है।

खरीदारी के बाद मुख्यमंत्री ने व्यापारियों से संवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। छोटे उद्यमियों और व्यापारियों के लिए लगातार सुधार किए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार ने भी उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए कई व्यवस्थाओं में बदलाव किए हैं, ताकि स्थानीय स्तर पर रुपया यहीं घूमे और अर्थव्यवस्था मजबूत हो। उन्होंने कहा कि स्वदेशी का मंत्र ही भारत को मजबूती प्रदान करेगा। यही मंत्र हमें आजादी दिलाने में सहायक बना था और अब यही मंत्र भारत को दुनिया में अग्रणी बनाएगा।

सीएम यादव ने सभी से अपील की कि वे अपने घरों में स्वदेशी उत्पादों को अपनाएं और ‘मेक इन इंडिया’ पर भरोसा जताएं। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। अंत में उन्होंने सभी को धनतेरस और दीपावली की शुभकामनाएं दी और कहा कि स्वदेशी अपनाकर देश को और आगे ले जाना ही सच्चा त्योहार होगा।

–आईएएनएस

पीआईएम/एएस


Show More
Back to top button