ओडिशा सरकार की कैबिनेट में नहीं होगा अभी कोई विस्तार: मनमोहन सामल

संबलपुर, 21 सितंबर (आईएएनएस)। ओडिशा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल एक दिवसीय दौरे पर संबलपुर पहुंचे, जहां उन्होंने मां सामलेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना किया और देवी के धबलमुखी रूप के दर्शन किए।
ओडिशा सरकार के कैबिनेट विस्तार पर मनमोहन सामल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि फिलहाल कैबिनेट में कोई विस्तार नहीं होगा। सरकार कॉर्पोरेशन और बोर्ड से संबंधित योजनाओं पर काम कर रही है और संबलपुर जिला भाजपा के नए अध्यक्ष की घोषणा भी जल्द ही की जाएगी। कैबिनेट विस्तार की बातों पर लोगों को ध्यान नहीं देना चाहिए।
ओडिशा विधानसभा में कांग्रेस द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर उन्होंने कहा कि इस तरह का प्रस्ताव लाना किसी भी राजनीतिक पार्टी का लोकतांत्रिक अधिकार है। इस मुद्दे पर सदन में खुलकर चर्चा की जाएगी और अगर विपक्ष की बातें सही होती हैं तो उन पर विचार किया जाएगा। सरकार विपक्ष से डर नहीं रही है। हमारी पार्टी मजबूती के साथ खड़ी है।
मनमोहन सामल ने कहा, “मां सामलेश्वरी के धबलमुखी रूप के दर्शन करना एक दिव्य अनुभव है। त्योहारों के मौसम की शुरुआत पर मैं सभी को शुभकामनाएं देता हूं।”
सामल ने कहा, “आज इस पावन अवसर पर संबलपुर में आकर मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूँ। मुझे मां सामलेश्वरी के धबलमुखी रूप के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।”
उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वह जनता को गुमराह करने के लिए अलग-अलग तरह के बहाने खोज रहा है। जनता अब जागरूक हो चुकी है वह किसी के बहकावे में नहीं आने वाली है।
सामल ने कहा कि भाजपा सरकार लगातार जनता के साथ खड़ी है। सरकार की तरफ से लोगों के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिससे सीधे लोगों को जोड़ा जा रहा है। इसके साथ ही लोगों को जागरूक करने का भी काम हमारी पार्टी कर रही है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर देशभर में अनेकों कार्यक्रम किए जा रहे हैं। ओडिशा में भी सेवा पखवाड़ा के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।
–आईएएनएस
एसएके/एएस