जी-20 की तैयारियां तेज, होटलों में हुई फायर उपकरणों की जांच

जी-20 की तैयारियां तेज, होटलों में हुई फायर उपकरणों की जांच

वाराणसी। धर्म नगरी काशी में जी-20 की छह बैठकें होनी हैं। इसे लेकर जिला और नगर निगम प्रशासन के अफसर तैयारियों में जुटे हुए हैं। शहर को सजाने-संवारने के साथ सुरक्षा संबंधी व्यवस्था को भी पुख्ता बनाने पर खासा जोर है। मंगलवार को शहर के प्रमुख होटलों में फायर फाइटिंग सिस्टम (उपकरणों) की जांच के साथ इसका मॉकड्रिल भी किया गया। डीसीपी वरुणा जोन आरती सिंह के निर्देशन में नदेसर स्थित तारांकित होटल ताज,होटल नदेसर पैलेस,होटल रामाडा,होटल क्लार्क,होटल अमाया,होटल रैविटास में कांटीजेंसी प्लान के तहत फायर उपकरणों को चेक किया गया। इसके बाद फायर मॉकड्रिल भी की गई। होटलों के सभी कर्मचारियों को फायर फाइटिंग से जुड़ी अहम जानकारी दी गई । इसमें एसीपी कैंट,मुख्य अग्नि शमन अधिकारी और उनकी टीम शामिल रही।

E-Magazine