एचआरटीसी में कंडक्टर के 360 पदों पर निकाली भर्ती…

एचआरटीसी में कंडक्टर के 360 पदों पर निकाली भर्ती…

हिमाचल लोक सेवा आयोग ने सड़क परिवहन निगम ( एचआरटीसी ) में कंडक्टर के 360 पदों पर भर्ती निकाली है। 12वीं पास युवा इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर जाकर 1 मई 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की पक्रिया शुरू हो गई है। रिक्त पदों में 130 पद अनारक्षित हैं। अगर कोई अभ्यर्थी हिमाचल एसएससी भर्ती पोस्ट कोड 1031 के तहत पहले आवेदन कर चुका है और फीस में छूट चाहता है तो उसे उन्हें एप्लाइड अर्लीयर थ्रू एचपीपीएससी, हमीरपुर पोस्ट कोड – 1031 कंडक्टर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 

हिमाचल SSC किया जा चुका है भंग
आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने कुछ दिनों पहले हमीरपुर स्थित हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (एचपीएसएससी) को भंग कर दिया था। कई भर्तियों में अनियमितता पाए जाने के बाद राज्य सरकार ने यह कदम उठाया था। एचपीएसएससी की भर्ती प्रक्रियाओं को वैकल्पिक व्यवस्था या परीक्षा एजेंसी के गठन तक हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एचपीपीएससी), शिमला को सौंप दिया गया था। 

कंडक्टर भर्ती के लिए योग्यता – किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास एवं वैलिड कंडक्टर लाइसेंस। 

आयु सीमा – 18 वर्ष से 45 वर्ष। 

पोर्टर पर ये डॉक्यूमेंट करने होंगे अपलेड 
1. आयु प्रमाण के लिए मैट्रिक का सर्टिफिकेट।
2. शैक्षिक योग्यता के लिए 12वीं का सर्टिफिकेट व मार्कशीट
3. वैलिड कंडक्टर लाइसेंस।

वेतन – लेवल- 3 (20200 -64000) रुपये

यहां होगी परीक्षा
बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, धर्मशाला, कुल्लू, मंडी, शिमला, नहान, सोलन, ऊना, कीलॉन्ग (लाहौल और स्पीति), रिकांग पिओ (किन्नौर)

चयन- लिखित परीक्षा व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन । परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप एमसीक्यू प्रश्न पूछे जाएंगे। इसी के प्राप्तांक से मेरिट तय होगी। इंटरव्यू नहीं होंगे। 

E-Magazine