'राइज एंड फॉल' से पवन सिंह ने ली विदाई, बोले- 'बस थोड़े समय के लिए शो में आया था'

मुंबई, 18 सितंबर (आईएएनएस)। रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ इन दिनों सुर्खियों में है और इसकी एक बड़ी वजह भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह हैं। लेकिन, अब उनकी इस शो से अचानक विदाई की खबर सामने आ रही है। जब शो अपनी लोकप्रियता की ऊंचाई पर पहुंच रहा है, ऐसे में पवन सिंह का यूं शो छोड़ देना दर्शकों के लिए हैरान करने वाला है।
पवन सिंह ने अपने ठेठ अंदाज और सोशल मीडिया होस्ट नयनदीप रक्षित के साथ मजेदार नोकझोंक से शो में नई जान फूंकी थी। उनके और नयनदीप के बीच की मस्ती ने दर्शकों को खूब हंसाया और शो की टीआरपी में बड़ा योगदान दिया।
अब प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र का कहना है कि पवन सिंह शो का हिस्सा नहीं रहेंगे।
आईएएनएस से बात करते हुए सूत्र ने कहा कि पवन सिंह का परिवार खुद उन्हें सेट से लेने आया था। विदाई के वक्त पवन ने सभी कंटेस्टेंट्स से कहा कि वो कभी इस शो में प्रतियोगी नहीं थे, बस थोड़े समय के लिए शामिल हुए थे।
पवन सिंह से पहले इस शो से बाहर निकलने वाली कंटेस्टेंट पहलवान संगीता फोगाट थीं, जो मशहूर कोच महावीर सिंह फोगाट की बेटी हैं। संगीता की विदाई के बाद ही शो में भावनाओं की नई लहर देखने को मिली थी और अब पवन की विदाई ने एक और मोड़ ला दिया है। शो में एक और भावनात्मक पल तब सामने आया जब कंटेंट क्रिएटर धनश्री वर्मा ने निजी जीवन को लेकर बातचीत की।
उन्होंने अरबाज पटेल के साथ युजवेंद्र चहल से तलाक को लेकर चल रही अफवाहों पर अपनी दिल की बात शेयर की। उन्होंने कहा कि ये सब बातें बेबुनियाद हैं और जानबूझकर फैलाई गई हैं। धनश्री ने साफ कहा कि वह इस चैप्टर को पीछे छोड़ चुकी हैं और अब अपने जीवन में आगे बढ़ चुकी हैं।
धनश्री की बातों को सुनकर अरबाज ने भी अपनी जिंदगी के संघर्ष साझा किए और कहा कि लोग हमेशा कहानियां बनाते रहते हैं, लेकिन अंदर से जो महसूस होता है, वही असली होता है। मुझे भी कई बार अपने स्ट्रगल समझने पड़े हैं।
‘राइज एंड फॉल’ एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होता है।
–आईएएनएस
पीके/एबीएम