प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित हुआ मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित हुआ मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला

लखनऊ। जिले के सभी ग्रामीण व नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों (पीएचसी) पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला आयोजित हुआ। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज अग्रवाल ने कहा कि एक अप्रैल से संचारी अभियान शुरू हो गया है जो कि 30 अप्रैल तक चलेगा। संचारी रोग जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों को होने ही न दें। इसके लिए अपने घरों और उसके आसपास साफ सफाई रखें। घर में टूटे टायर, नारियल के खोल, टूटे बर्तन, कूलर, गमलों की प्लेट में पानी इकट्ठा न होने दें। इसके साथ ही फ्रिज की ट्रे का पानी भी समय समय पर बदलते रहें।

दी गयीं अहम जानकारियां

इसके साथ ही कोविड से बचाव के प्रोटोकॉल का पालन जरूर करें। मास्क लगाएं, दो गज की शारीरिक दूरी का पालन करें और बार बार अपने हाथों को साबुन और पानी से धोते रहें। आरोग्य मेले में गर्भावस्था एवं प्रसव सेवाएं, पूर्ण टीकाकरण, बच्चों में डायरिया व निमोनिया के रोकथाम, बचाव और उपचार की जानकारी और सुविधाएं दी गई। परिवार कल्याण कार्यक्रमों के तहत बास्केट ऑफ च्वाइस के बारे में मेले में आने वाले लोगों को बताया गया। इसके अलावा ओ.पी.डी. की सेवाओं के साथ ही फाइलेरिया, दिमागी बुखार, टीबी, मलेरिया, डेंगू, एवं कुष्ठ रोग से सम्बंधित जानकारी, आवश्यक जांच, उपचार और संदर्भन (रेफर) की सुविधाएं दी जा रही हैं। जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी ने बताया कि जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित इस आरोग्य मेले का कुल 4590 लोगों ने लाभ उठाया, जिसमें 1667 पुरुष, 2146 महिलायें और 776 बच्चे शामिल हैं। इस दौरान आयुष्मान भारत योजना के 9 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया। इसके साथ ही 56 लोगों ने कोविड एंटीजन टेस्ट कराया, सभी निगेटिव आए।

E-Magazine