नगर निकाय चुनाव: चुनाव आयोग ने गृह विभाग के साथ की बैठक, कानून व्यवस्था का लिया जायजा

लखनऊ। नगर निकाय चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग सक्रिय हो गया है। सोमवार को गृह विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और प्रदेश के हालात का जायजा लिया। कानून व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा के साथ ही आयोग ने इस बात की भी जानकारी मांगी कि कितने लोगों को मुचलका पाबंद किया गया।

पुलिस के उच्चाधिकारियों से विमर्श के बाद राज्य निर्वाचन आयोग संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथ पर मतदान संपन्न करने की रणनीति तय करेगा। निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने यह बैठक ली। इसमें प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद के साथ बैठक में नगर विकास के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात, सचिव रंजन कुमार और स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार मौजूद रहे।

इसमें चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था को लेकर मंथन हुआ। आयोग ने कहा कि इस बाबत कार्य योजना तैयार की जाए और शीघ्र ही हर बिंदु आयोग के समक्ष रखा जाए। निर्वाचन आयोग ने प्रत्येक जनपद में पुलिस की कार्रवाई की रिपोर्ट भी पेश करने को कहा है। चुनाव की तैयारियों को लेकर पुलिस ने क्या किया, कितने लोगों को मुचलका पाबंद किया और कितने लोगों पर किस धारा में कार्रवाई की़ सभी की रिपोर्ट रखने को कहा गया है।

Show More
Back to top button