जेके स्पोर्ट्स की 3 विकेट से रोमांचक जीत

लखनऊ: मैन ऑफ़ द मैच अलंकृत कृष्णा (2 विकेट, 40 रन) के हरफनमौला प्रदर्शन से जेके स्पोर्ट्स ने प्रथम व्यूज एडवरटाइजिंग अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में ब्लेज़ विलो क्रिकेट क्लब को 3 विकेट से हराकर पूरे अंक जुटाए.
आरबीसी स्टेडियम पर ब्लेज़ विलो क्रिकेट क्लब ने 38.2 ओवर में सबी विकेट गंवाकर 152 रन का स्कोर बनाया. टीम से विशाल चौहान ने 31, कृष्णा त्रिपाठी ने 29, आर्यन यादव ने 26, आर्यन गुप्ता ने 19 व रतनदीप सिंह ने 15 रन का योगदान किया.

ब्लेज़ विलो क्रिकेट क्लब से अनिल यादव ने 3 जबकि अनुराग पाल, अथर्व कुमार व अलंकृत कृष्णा ने 2-2 विकेट हासिल किये. जवाब में जेके स्पोर्ट्स ने 39.1 ओवर में 7 विकेट पर 153 रन बनाते हुए मैच जीत लिया. अलंकृत कृष्णा ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाये.

इसके अलावा अथर्व कुमार ने 30 जबकि सन्दर्भ कुमार, अर्जुन अवस्थी व एलेश सिंह ने 14-14 रन का योगदान किया. ब्लेज़ विलो क्रिकेट क्लब से सुमित सिंह रावत को 3 व आर्यन गुप्ता को दो विकेट मिले.

Show More
Back to top button