बिहार में एनडीए की सरकार तय : मंत्री नरेंद्र कश्यप

लखनऊ, 16 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप ने पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ किए जाने पर कहा कि यह इस बात का संकेत है कि बिहार के आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए जीतने जा रही है।
उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि बिहार में लोग मौजूदा समय में एनडीए की कार्यशैली से संतुष्ट हैं और यह बिहार में आगामी दिनों में एनडीए की जीत का मार्ग प्रशस्त करेगी। पप्पू यादव जैसे राजनेता अगर प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा कर रहे हैं, तो निश्चित तौर पर यह इस बात का संकेत है कि हमारी सरकार ने बिहार में अच्छा काम किया है। बिहार की जनता मौजूदा समय में एनडीए सरकार की अहमियत समझ रही है। बिहार में एनडीए के जीत के काफिले को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक पाएगा। पप्पू यादव की ओर से प्रधानमंत्री की तारीफ करना एनडीए की ताकत को बढ़ाएगा।
मंत्री नरेंद्र कश्यप ने सुप्रीम कोर्ट की ओर से वक्फ संशोधन कानून पर रोक लगाने से इनकार का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद यह साफ हो गया है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लाया गया वक्फ संशोधन कानून पूरी तरह से सही है। इसमें किसी भी प्रकार की कोई विसंगति नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने एक तरह से वक्फ संशोधन कानून को मंजूरी दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कुछ सुधार से जुड़ी टिप्पणियां भी की हैं। आगामी दिनों में केंद्र सरकार इस दिशा में कदम बढ़ाएगी। लेकिन, जिस तरह से सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की, उसे मोदी सरकार की ‘जीत’ के रूप में देखा जाना चाहिए।
उन्होंने यह भी दावा किया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। दोनों के बीच खटास आ गई है, जिसका असर बिहार विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा। जो राहुल गांधी और तेजस्वी यादव एक साथ बिहार की राजनीतिक स्थिति को अपने पक्ष में करने की कोशिश में यात्रा निकाल रहे थे। अब इस यात्रा के समापन के कुछ दिनों बाद ही आखिर ऐसी क्या जरूरत पड़ी कि तेजस्वी यादव फिर से यात्रा निकाल रहे हैं। इससे साफ जाहिर है कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं है।
उन्होंने दावा किया कि तेजस्वी यादव अकेले यात्रा निकालने में लगे हैं। उन्हें इस बात का अहसास हो चुका है कि बिहार में कांग्रेस सत्ता का केंद्र बनती जा रही है। जिसे तेजस्वी यादव स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि वो इस बात को जानते हैं कि अगर बिहार में कांग्रेस सत्ता गठन में मुख्य भूमिका निभाएगी तो उनकी भूमिका गौण हो जाएगी।
–आईएएनएस
एसएचके/एबीएम