जितिया व्रत: सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समेत कई नेताओं ने दी शुभकामनाएं


पटना, 14 सितंबर (आईएएनएस)। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जितिया व्रत मनाया जाता है। यह पर्व खासतौर पर बिहार और उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है। कहा जाता है कि जितिया व्रत करने से पुत्र की उम्र लंबी होती है और उसके जीवन में सुख-समृद्धि आती है। इस अवसर पर बिहार और उत्तर प्रदेश के कई बड़े नेताओं ने माताओं और बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक्स पोस्ट में लिखा, “जीवित्पुत्रिका (जिउतिया) व्रत की हार्दिक शुभकामनाएं। माताएं संतान की लंबी उम्र, सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना के साथ यह व्रत करती हैं। इस शुभ अवसर पर राज्यवासियों के जीवन में सुख शांति एवं समृद्धि की कामना है।”

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लिखा, “संतान की दीर्घायु एवं समृद्धि के लिए किए जाने वाले पर्व जीवित्पुत्रिका ‘जितिया’ व्रत की सभी माताओं व बहनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।”

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने लिखा, “बिहार सहित समस्त देशवासियों को संतान की लंबी उम्र के लिए माताओं द्वारा रखे जाने वाले निर्जला उपवास के पर्व जिउतिया व्रत की हार्दिक शुभकामनाएं।”

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने लिखा, “संतान की दीर्घायु, सुख-समृद्धि और आरोग्य की मंगलकामनाओं से संपन्न जीवित्पुत्रिका (जितिया) व्रत के पावन अवसर पर समस्त माताओं एवं बहनों को हृदय से बधाई एवं शुभकामनाएं।”

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा, “संतान की दीर्घायु, सुख-समृद्धि और आरोग्य की मंगलकामनाओं से सम्पन्न जीवित्पुत्रिका (जितिया) व्रत के पावन अवसर पर समस्त माताओं एवं बहनों को हृदय से बधाई एवं शुभकामनाएं! यह पावन व्रत आप सभी के जीवन में श्रद्धा, शक्ति और सौभाग्य का प्रकाश करे।”

भाजपा सांसद रवि किशन ने लिखा, “संतान की दीर्घायु, सुख-समृद्धि और आरोग्य की मंगलकामनाओं से सम्पन्न जीवित्पुत्रिका (जितिया) व्रत के पावन अवसर पर समस्त माताओं एवं बहनों को हृदय से बधाई एवं शुभकामनाएं! यह पावन व्रत आप सभी के जीवन में श्रद्धा, शक्ति और सौभाग्य का प्रकाश करे।”

–आईएएनएस

पीएसके


Show More
Back to top button