बीजापुर में मुठभेड़ : 16 लाख के दो इनामी माओवादी ढेर, हथियार और विस्फोटक बरामद


रायपुर, 13 सितंबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में माओवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता मिली है। मुठभेड़ में दो ईनामी माओवादी मारे गए, जिन पर कुल 16 लाख रुपए का इनाम था। दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में माओवादी कैडर की गतिविधियों की विश्वसनीय सूचना पर डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) बीजापुर की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।

बीजापुर डीआरजी टीम के अभियान के दौरान सुबह रुक-रुक कर मुठभेड़ होती रही। बीजापुर के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि मुठभेड़ के बाद घटनास्थल की तलाशी में हथियार, विस्फोटक सामग्री और प्रतिबंधित नक्सल संगठन के अन्य सामान भी बरामद किए गए। इसमें एक .303 राइफल, 12 बोर बंदूक, बैटरी, कार्डेक्स वायर और स्केनर सेट जैसे सामान भी शामिल हैं।

पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव के मुताबिक, माओवादी हिड़मा पोड़ियाम पर 8 लाख रुपए का इनाम घोषित था। दूसरा माओवादी मुन्ना मड़कम, जिसकी उम्र 25 साल है, वह माओवादी संगठन का प्लाटून सदस्य है। उस पर भी 8 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था।

उधर, छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री व गृह मंत्री विजय शर्मा ने शनिवार को रायपुर के नारायण अस्पताल पहुंचकर दंतेवाड़ा जिले में बीते दिनों आईईडी ब्लास्ट में घायल दो सीआरपीएफ जवानों से मुलाकात की। उन्होंने जवानों का हालचाल जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि दंतेवाड़ा जिले में सीआरपीएफ की 195वीं बटालियन के जवान मुकेश आलम ड्यूटी पर थे, तभी एक प्रेशर आईईडी विस्फोट हुआ। उनके बाएं पैर में गंभीर चोट आई। घाव से सभी बाहरी कण सफलतापूर्वक निकाल दिए गए हैं। ऑपरेशन सफल रहा और अब वह खतरे से बाहर हैं। उनकी जान को कोई खतरा नहीं है। साथ ही, उन्होंने बताया कि इंस्पेक्टर दीवान सिंह गुर्जर को चेहरे व आंख में छर्रों की चोट लगी है, जिन्हें आगे इलाज के लिए दिल्ली के एम्स भेजा जा रहा है।

–आईएएनएस

डीसीएच/


Show More
Back to top button