उत्तराखंड में सफर करना अब महंगा हो गया है। 01 अप्रैल 2023 से टोल प्लाजा के रोटों में इजाफा किया गया है। एनएचएआई की ओरसे टोल फीस में पांच से लेकर 40 फीसदी तक इजाफा करने के बाद लोगों की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। टोल की फीस में गाड़ियों के हिसाब से इजाफा किया गया है।
देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर लच्छीवाला टोल प्लाजा पर आज से टोल टैक्स बढ़ जाएगा। कार-जीप का टोल टैक्स 95 से बढ़ाकर 100 रुपये हो जाएगा। टोल में तीन से साढ़े छह फीसदी तक बढ़ोतरी होगी। टैक्स बढ़ने का असर रोडवेज बसों के किराया और मालभाड़े पर भी पड़ेगा।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की ओर से हर साल एक अप्रैल को टोल टैक्स बढ़ाया जाता है। इस बार एनएचएआई ने टोल टैक्स की दरें एक सप्ताह पहले ही सार्वजनिक कर दी थी। अब शनिवार से नई दरें लागू होनी हैं। टैक्स में वाहनों की श्रेणी के हिसाब से पांच से 40 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी।
टोल महंगा होने से यात्री किराया और मालभाड़ा बढ़ सकता है। रोडवेज बसों में भी किराया बढ़ सकता है। निजी कार चालक ही नहीं, बस-टैक्सी से सफर करने वाले यात्रियों पर भी असर पड़ेगा।
मासिक पास की दरें भी बढ़ेंगी: प्लाजा के 20 किमी दायरे के लोगों के निजी वाहनों के लिए मासिक पास की व्यवस्था है। 2021 में इनका मासिक पास 275 रुपये में बनता था, जो 2022 में 40 रुपये बढ़कर 315 रुपये हो गया था और 15 रुपये की बढ़ोतरी के बाद यह पास 330 रुपये में बनेगा।
तीन साल में टोल टैक्स में इस प्रकार हुई बढ़ोतरी
वाहन श्रेणी 2020-21 22-23 23-24
कार-जीप (एक तरफ) 85 95 100
कार-जीप (दो तरफ उसी दिन) 125 145 150
हल्के कॉमर्शियल वाहन (एक तरफ) 135 155 165
हल्के कॉमर्शियल वाहन (दो तरफ उसी दिन) 200 235 245
कॉमर्शियल वाहन थ्री एक्सल (एक तरफ)305 355 375
कॉमर्शियल थ्री एक्सल (दो तरफ उसी दिन)460 535 560
भारी वाहन 4 से 6 एक्सल (एक तरफ) 440 510 535
भारी वाहन 4 से 6 एक्सल (दो तरफ उसी दिन) 660 765 805 (नोट: टोल शुल्क रुपये में एनएचएआई के अनुसार)