दिल्ली के मेयर राजा इकबाल ने फैक्ट्री लाइसेंस मॉड्यूल का किया शुभारंभ, प्रॉपर्टी टैक्स से इंटीग्रेशन

नई दिल्ली, 10 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली के मेयर राजा इकबाल सिंह ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण डिजिटल पहल का शुभारंभ किया। उन्होंने फैक्ट्री लाइसेंस और फीस मॉड्यूल का उद्घाटन किया, जो प्रॉपर्टी टैक्स एप्लीकेशन से सीधे इंटीग्रेट किया गया है। इस नई व्यवस्था से दिल्ली में फैक्ट्री संचालन के लिए लाइसेंस प्राप्त करना आसान और तेज हो जाएगा। मेयर ने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सभी विभाग मिलकर काम कर रहे हैं, जिससे जनता को राहत मिल रही है।
कार्यक्रम के दौरान मेयर राजा इकबाल सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “पिछली मीटिंग में हमारा एजेंडा पास हो चुका था। चूंकि आज एमसीडी भाजपा के अधीन है, हमारे लिए यह खुशी की बात है कि जनता की तरफ से प्रस्ताव आते हैं। आज जो पोर्टल हम आपको दिखा रहे हैं, उसमें अब आप अपनी प्रॉपर्टी टैक्स के साथ पांच प्रतिशत अतिरिक्त जोड़ देंगे। इसके लिए आपको अलग से किसी लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होगी।” उन्होंने बताया कि फैक्ट्री लाइसेंस आज से पूरी तरह ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध है, जिससे उद्योगपतियों और छोटे व्यवसायियों को कागजी कार्रवाई से मुक्ति मिलेगी।
यह मॉड्यूल दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की डिजिटल पहल का हिस्सा है, जो पारदर्शिता और सुविधा बढ़ाने का उद्देश्य रखता है। अब फैक्ट्री मालिकों को प्रॉपर्टी टैक्स भुगतान के समय ही लाइसेंस फीस का पांच प्रतिशत हिस्सा जमा करना होगा, जिससे अलग से आवेदन की जरूरत नहीं पड़ेगी। मेयर ने बताया कि यह व्यवस्था छोटे और मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन की गई है। दिल्ली में फैक्ट्रियों की संख्या बढ़ रही है, और इस नई सुविधा से लाइसेंसिंग प्रक्रिया में देरी कम होगी।
कार्यक्रम में एमसीडी के वरिष्ठ अधिकारी, उद्योग प्रतिनिधि और भाजपा नेता उपस्थित रहे। मेयर ने कहा, “भाजपा शासित एमसीडी में जनता की मांगों को प्राथमिकता दी जा रही है। पिछले कुछ महीनों में डिजिटल पोर्टल्स के माध्यम से कई सेवाएं शुरू की गई हैं, जैसे बर्थ सर्टिफिकेट, डेथ सर्टिफिकेट, ट्रेड लाइसेंस और अब फैक्ट्री लाइसेंस। इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगेगा।”
उद्योग मंत्री ने भी इसकी सराहना की और कहा कि इससे दिल्ली का औद्योगिक विकास तेज होगा।
–आईएएनएस
एससीएच/जीकेटी