लखनऊ विश्वविद्यालय मे व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु, हुआ समझौता

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय और डॉ. के. सत्यनारायण, केंद्रीय तसर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (सी.टी.आर व टी.आई), रांची झारखंड के निदेशक ने केंद्रीय रेशम बोर्ड (सी.एस.बी.) कपड़ा मंत्रालय, बेंगलुरु, कर्नाटक और लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। प्रोमो सेराजुद्दीन, प्रो. अमिता कनौजिया, डॉ. जे.पी. पाण्डेय और डॉ. जे. बिनकादकट्टी उपस्थित रहे। समझौता ज्ञापन नई शिक्षा नीति के अनुसार अनुसंधान के संबंधित क्षेत्रों में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए योजना बनाने और कार्यक्रमों को निष्पादित किया जाएगा। समझौता ज्ञापन व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक अनुसंधान को उत्प्रेरित करेगा। यह वैज्ञानिकों, संकार्यों के आदान-प्रदान को बढ़ावा देगा, परियोजनाओं की सुविधा प्रदान करेगा। समझौता ज्ञापन में प्रावधान है कि दोनों पक्ष दोनों संस्थानों में (प्रासंगिक क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं को साझा करेंगे।

विधि संकाय में नेशनल लॉ फेस्ट की तैयारी तेज

लखनऊ विश्वविद्यालय के विधि संकाय की अल्टरनेटिव डिस्प्यूट रिजाल्यूशन एंड ड्राफ्टिंग सोसाइटी के द्वारा आयोजित किया जा रहा पहला नेशनल लॉ फेस्टष् होगा। साथ ही नेशनल लॉ फेस्ट के पोस्टर का अनावरण करते हुए, कुलपति कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर स्टूडेंट डीन इन्द्र दमन तिवारी, सोसायटी के प्रेसिडेंट तुषार, कन्वेनर स्वराज, एवं सोसायटी के छात्र उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button