शिक्षक राष्ट्र के शिल्पकार, दीपक की तरह स्वयं जलकर समाज को प्रकाशित करते हैं : संदीप सिंह


लखनऊ, 5 सितंबर (आईएएनएस)। बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने राजधानी स्थित लोक भवन में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन प्रेरणा का दिन है। देश के पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर मनाया जाने वाला शिक्षक दिवस हमें यह याद दिलाता है कि शिक्षक केवल ज्ञान देने वाला नहीं, बल्कि राष्ट्र का शिल्पकार होता है।

उन्होंने कहा कि शिक्षक वह दीपक है जो स्वयं जलकर दूसरों के मार्ग को प्रकाशित करता है। गुरु ही बच्चों के जीवन में समझ, संस्कार और व्यक्तित्व का आकार देते हैं। यही कारण है कि हमारी सरकार शिक्षकों के योगदान को नमन करती है। यह दिन केवल सम्मान का नहीं, बल्कि नवाचार और शिक्षा सुधारों के प्रति संकल्प का भी है।

उन्होंने कहा कि बीते आठ वर्षों में शिक्षकों की निष्ठा और सहयोग से उत्तर प्रदेश ने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व परिवर्तन किया है। स्मार्ट क्लास, लर्निंग बाय डूइंग और कायाकल्प जैसी योजनाओं ने परिषदीय विद्यालयों को नई पहचान दिलाई है। अब परिषदीय विद्यालयों में भी एनसीईआरटी आधारित पाठ्यक्रम लागू किया गया है। अब प्राइवेट विद्यालयों की तरह प्राइमरी से उच्च प्राथमिक तक सभी बच्चों को समान शिक्षा मिलेगी।

बालिका शिक्षा पर विशेष जोर देते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश के 746 केजीबीवी (कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय) को 12वीं तक उच्चीकृत कर दिया गया है। आधुनिक सुविधाओं से युक्त ये विद्यालय पूरे देश के लिए बालिका शिक्षा का सबसे सशक्त मॉडल बनकर सामने आएंगे।

मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि प्रदेश की बेटियों को नामांकन से लेकर इंटर तक की पढ़ाई एक ही परिसर में उपलब्ध हो। इस समारोह में उन शिक्षकों को सम्मानित किया जा रहा है, जिन्होंने संसाधनों की परवाह किए बिना अपने विद्यालयों में नवाचार कर बच्चों का भविष्य संवारा। बेसिक शिक्षा मंत्री ने गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे शिक्षक ही वास्तविक राष्ट्र-निर्माता हैं।

–आईएएनएस

विकेटी/एसके


Show More
Back to top button