शेयर बाजार में निवेश जहां जोखिम भरा होता है, वहीं सोने-चांदी में पैसा लगाना सबसे सुरक्षित निवेश माना जाता है। एक मान्यता यह भी है कि शेयर बाजार में तेजी आती है तो सोने-चांदी के भाव गिर जाता है। वहीं, जब बाजार गिरता है तो सोना-चांदी के भाव बढ़ जाता है। आइए जानें आंकड़े क्या कहते हैं? पिछले 15 या 10 साल में सोना कितना रिटर्न दिया और सेंसेक्स ने कितना मुनाफा कमवाया?
सेंसेक्स की तुलना में दोगुना से अधिक रिटर्न
केडिया कमोडिटिज के प्रेसीडेंट अजय केडिया ने बताया कि सोना पिछले 15 सालों में सेंसेक्स की तुलना में दोगुना से अधिक रिटर्न दे चुका है। 24 मार्च को सेंसेक्स, सोना और चांदी के बंद भाव के आधार पर केडिया बताते हैं कि 15 साल पहले 10 ग्राम सोने की कीमत 9395 रुपये थी। चांदी की कीमत 19520 रुपये प्रति किलो थी। जबकि, सेंसेक्स 20285 के स्तर पर था। शुक्रवार 24 मार्च को सोने की कीमत 59800 और चांदी की कीमत 70750 रुपये थी। सेंसेक्स 57550 पर था। इस लिहाज से पिछले 15 साल में सोने ने जहां 478 फीसद के करीब रिटर्न दिया तो वहीं चांदी ने 246.57 फीसद। इस अवधि में सेंसेक्स ने कुल 202.38 फीसद का रिटर्न दिया है।
केडिया ने कहा, “अगर पिछले 10 साल के रिटर्न की तुलना करें तो सोने ने 93.65 फीसद, चांदी ने 20.18 फीसद और सेंसेक्स ने 215.75 फीसद का रिटर्न दिया है। 10 साल पहले सोने का मूल्य 28040 रुपये प्रति ग्राम था। चांदी 56290 रुपये प्रति किलो थी और सेंसेक्स 19426 के स्तर पर था। वहीं, अगर पिछले 5 साल के रिटर्न की बात करें तो सोना 88.03 फीसद, चांदी 78.85 फीसद और सेंसेक्स ने 80.11 फीसद का रिटर्न दिया है। पांच साल पहले सोना 29667 रुपये प्रति 10 ग्राम था और चांदी 37825 रुपये किलो। सेंसेक्स 34056 के स्तर पर था।