तारा सुतारिया पर छाया उत्सव का खुमार, साड़ी में दिखीं तो वीर पहाड़िया ने पेश किया 'दिल'


मुंबई, 30 अगस्त (आईएएनएस)। छोटे पर्दे से मनोरंजन जगत में कदम रखने वाली स्टार तारा सुतारिया ने शनिवार को कुछ तस्वीरें साझा कीं। इनमें से चार में वो अकेली हैं, तो पांचवीं में उनके साथ वीर पहाड़िया नजर आ रहे हैं। ये दोनों के रिश्ते पर मुहर लगाती हैं, जिनकी चर्चा फिजाओं में महीनों से थी।

दरअसल, इन तस्वीरों में चार चांद वो शब्द लगा रहे हैं जो तारा ने लिखे हैं। उन्होंने बेहद सामान्य भाषा में लिखा है- भक्ति, विश्वास और उत्सव…गणपति बप्पा मोरया।

तस्वीरों की पूरी शृंखला बेहद आकर्षक है। पहली चार में तो छोटी बिंदी और साड़ी पहने अभिनेत्री दिख रही हैं, लेकिन पांचवीं में उनके साथ खास दोस्त वीर पहाड़िया नजर आ रहे हैं। वो भी ट्रेडिशनल वियर में हैं।

तारा की यह पोस्ट प्रशंसकों को बहुत पसंद आ रही है। वे इसमें कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “ये लड़की अपनी लुक्स से कभी निराश नहीं करती,” तो दूसरे यूजर ने लिखा, “सुंदरी,” एक और यूजर ने लिखा, “कोई भी आपसे ज्यादा सुंदर नहीं है।”

वीर भी खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए और उन्होंने लाल दिल पेश कर दिया। इसके साथ ही इविल आई इमोजी भी पोस्ट किया, जिसका मतलब साफ है कि वो नहीं चाहते कि उनकी जोड़ी को किसी की बुरी नजर लगे। फैंस इस जोड़े की बलाएं लेते दिख रहे हैं। कुछ ने लिखा, ‘पांचवीं तस्वीर में सब कुछ है।’ तो किसी ने लिखा, ‘तारा और वीर’।

अभिनेत्री ने गायिका और टेलीविजन कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। वह साल 2010 में डिज्नी चैनल के शो ‘बिग बडा बूम’ में नजर आईं थी। ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ (2019) से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा, जिसके लिए फिल्मफेयर ने उन्हें बेस्ट डेब्युटेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया। उन्होंने ‘मरजावां’, ‘तड़प’, ‘हीरोपंती 2’, और ‘एक विलेन रिटर्न्स’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया है और ‘अपूर्वा’ (2023) में टाइटल रोल अदा किया।

–आईएएनएस

एनएस/केआर


Show More
Back to top button