जम्मू में मोबाइल नेटवर्क और 40 प्रतिशत बिजली कनेक्शन हुए बहाल: जितेंद्र सिंह

जम्मू, 27 अगस्त (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर में मूसलाधार बारिश हो रही है और नदियां उफान पर हैं। वैष्णो देवी मार्ग पर हुए भूस्खलन में कई लोगों की जान चली गई। इसे लेकर केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने मोबाइल नेटवर्क और बिजली बहाल होने से संबंधित जानकारी दी।
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि मुझे देश के विभिन्न हिस्सों से कॉल और संदेश मिल रहे हैं, जिनमें जम्मू संभाग में रहने वाले अपने परिवारों से संपर्क न कर पाने और आज सुबह इस हैंडल पर दिए गए हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क न कर पाने की चिंता व्यक्त की गई है। ऐसा इस क्षेत्र में दूरसंचार नेटवर्क के बुरी तरह बाधित होने के कारण हो रहा है।
उन्होंने कहा कि जम्मू के संभागीय आयुक्त रमेश कुमार को सुझाव दिया गया है कि वे सार्वजनिक हेल्पलाइनों को प्राथमिकता के आधार पर बहाल करें, ताकि तत्काल प्रभाव से कम से कम एक ऐसा संचार माध्यम उपलब्ध हो सके जो संदेशों को आगे पहुंचा सके। उनका कहना है कि वे अगले एक घंटे में यह काम पूरा करने का प्रयास करेंगे।
जितेंद्र सिंह ने कहा कि इस बीच, बुधवार की शाम लगभग 4 बजे के बाद कई लोगों के बंद पड़े मोबाइल कनेक्शन बहाल होने लगे हैं। बिजली की बात करें तो लगभग 40 प्रतिशत बिजली बहाल हो गई है, लेकिन जल्दबाजी की सलाह नहीं दी जा सकती, क्योंकि चारों तरफ पानी भरा हुआ है और शॉर्ट सर्किट का खतरा बना हुआ है।
उन्होंने जनता से अपील की है कि वे धैर्य रखें, सुरक्षित रहें और आश्वस्त रहें कि सभी प्रशासनिक अधिकारी काम पर हैं।
–आईएएनएस
डीकेपी/