बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' पर सियासी घमासान, उपेंद्र कुशवाहा ने क्या कहा?


पटना, 27 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार की सियासत में इन दिनों राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को लेकर हलचल तेज है। इस यात्रा में एमके स्टालिन के शामिल होने पर राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रमुख एवं सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने हमला बोला है।

उपेंद्र कुशवाहा ने आईएएनएस से कहा, “जो लोग अपने राज्य में बिहारियों का अपमान करते हैं, वही आज बिहार से वोट मांगने आ रहे हैं। जनता सब देख और समझ रही है। इन नेताओं का दोहरा चरित्र सामने आ चुका है। ऐसे लोगों को नैतिकता के आधार पर बिहार आना ही नहीं चाहिए। चाहे यहां कोई भी आ जाए, बिहार की जनता सारी चीजों को देख रही है।”

दूसरी ओर, बिहार सरकार के लघु जल संसाधन मंत्री संतोष सुमन ने भी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला बोला है। उन्होंने गयाजी में आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि तेजस्वी को छोटी-छोटी बातों पर ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है।

संतोष सुमन ने हाल ही में अटल पथ पर एक मंत्री के काफिले पर हुए हमले को लेकर कहा, “इस घटना के पीछे तेजस्वी समर्थकों की सुनियोजित साजिश हो सकती है। जांच चल रही है और सच जल्द सामने आएगा।”

उन्होंने कहा, “नेता प्रतिपक्ष को अपने जंगलराज के दिनों को नहीं भूलना चाहिए। जिस तरह से नालंदा में मंत्री श्रवण कुमार पीड़ित परिजनों से मिलने गए और वहां आक्रोशित लोगों ने हमला कर दिया, वह एक दुर्घटनावश हुई घटना थी। इसे राजनीति का मुद्दा बनाना ठीक नहीं।”

संतोष सुमन ने दावा किया कि इस साल के बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की पूर्ण बहुमत से वापसी होगी।

उन्होंने कहा, “तेजस्वी यादव को अभी 10-15 साल और सड़क पर घूमना है और राजनीति सीखनी है।”

–आईएएनएस

वीकेयू/एबीएम


Show More
Back to top button