'हॉकी के गढ़ में खेलने का मौका मिलेगा', भारत आकर खुश हैं कजाकिस्तान के कप्तान


राजगीर, 27 अगस्त (आईएएनएस)। हॉकी एशिया कप 2025 में भाग लेने के लिए कजाकिस्तान की टीम मंगलवार रात बिहार पहुंच गई। बिहार पहुंचने के बाद कजाकिस्तान के कप्तान येरकेबुलन द्यूसेबेकोव ने खुशी जताते हुए कहा कि यह हॉकी के गढ़ में खेलने का सुनहरा अवसर है।

येरकेबुलन द्यूसेबेकोव ने कहा, “यह टीम पहली बार भारतीय धरती पर उतर रही है और महाद्वीपीय मंच पर अपनी क्षमता दिखाने के लिए उत्सुक है।”

उन्होंने कहा, “हम पहली बार भारत आकर बेहद उत्साहित हैं। यह देश हॉकी का गढ़ माना जाता है, और हमारे लिए ऐसे माहौल में खेलना एक बेहद खास मौका है। हम प्रशंसकों के पैशन का अनुभव करने और राजगीर के इस नए विकसित मैदान पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए उत्सुक हैं।”

येरकेबुलन ने कहा, “हमारी टीम काफी युवा है, और पिछले कुछ महीनों से हमारी तैयारी इन खिलाड़ियों को उच्चतम स्तर पर आत्मविश्वास और अनुभव प्रदान करने पर केंद्रित रही है। टीम में ऊर्जा और उत्साह अद्भुत है, और हम हर मैच के साथ सीखने और आगे बढ़ने के लिए उत्सुक हैं।”

कजाकिस्तान के कप्तान ने कहा, “भारत, जापान और चीन के साथ एक ग्रुप में होना एक कठिन चुनौती होगी, लेकिन हम इसे एशिया की कुछ सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ खुद को परखने का एक शानदार मौका मानते हैं। हमारा लक्ष्य कड़ी मेहनत करना, अनुशासन के साथ खेलना और इस बड़े मंच पर कजाकिस्तान को गौरवान्वित करना है।”

कजाकिस्तान को भारत, चीन और जापान के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। टीम अपने अभियान की शुरुआत 29 अगस्त को जापान के खिलाफ करेगी। 31 अगस्त को चीन और 1 सितंबर को उसका आखिरी मुकाबला भारत के खिलाफ होगा।

बिहार के नालंदा जिले के राजगीर हॉकी स्टेडियम में एशिया कप हॉकी का आयोजन 29 अगस्त से 7 सितंबर तक होगा। हॉकी इंडिया ने प्रशंसकों तक पहुंच बढ़ाने के दृष्टिकोण से निशुल्क प्रवेश की घोषणा की है।

–आईएएनएस

पीएके/एएस


Show More
Back to top button