देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इसके बावजूद महामारी से अस्पतालों में भर्ती होने या मौतें होने की दर में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि जीनोम सिक्वेंसिंग जांच में पिछले तीन महीनों यानी जनवरी, फरवरी और मार्च में ओमिक्रोन के सब वैरिएंट एक्सबीबी.1.16 के कुल 344 मामले सामने आए हैं।
महाराष्ट्र में मिले सबसे अधिक केस
महाराष्ट्र में सर्वाधिक 105 केस मिले हैं। इसके अलावा तेलंगाना में 93, कर्नाटक में 57, गुजरात में 54 और दिल्ली में 19 मामले सामने आए हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। पिछले हफ्ते के आंकड़े के मुताबिक, दुनिया में संक्रमण के 93,977 मामले रोजाना सामने आ रहे हैं। इसलिए सतर्कता बेहद जरूरी है।
उन्होंने कहा कि ओमिक्रोन के सब वैरिएंट एक्सबीबी.1.5 और एक्सबीबी 1.16 के मामले बढ़ रहे हैं और इन पर वैज्ञानिक शोध चल रहे हैं, लेकिन इस सबके बावजूद चिंता की कोई बात नहीं है। भूषण ने कहा कि महाराष्ट्र, गुजरात, केरल और कर्नाटक में पिछले सप्ताह संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हुई है।