बिहार में अवैध मतदाताओं को मताधिकार से किया जाएगा वंचित: नितिन नवीन


पटना, 21 अगस्‍त (आईएएनएस)। बिहार में एसआईआर के मुद्दे पर सियासत तेज हो गई है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्‍यारोप का दौर जारी है। बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने इस मुद्दे पर विपक्ष पर हमला बोला है।

मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि बिहार के लोगों के पास पूर्ण मतदान का अधिकार है। जो लोग बांग्लादेश से अवैध रूप से आए हैं, उन्हें निश्चित रूप से इस अधिकार से वंचित किया जाएगा। यह उन लोगों द्वारा तुष्टिकरण की रणनीति है जिन्होंने बंगाल और केरल की जनसांख्यिकी को बिगाड़ा है और जिन्होंने झारखंड में इसकी शुरुआत की थी। अब, अगर वे बिहार में कोशिश करते हैं तो बिहार सरकार इसकी अनुमति नहीं देगी। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि जो लोग यहां के सही मतदाता नहीं हैं, उन्हें वोट देने का अधिकार न मिले।

लोकसभा में पेश हुए विधेयक पर तेजस्वी यादव के द्वारा यह कहे जाने पर कि यह बिल नीतीश कुमार और नायडू को जेल में डालने वाला है, इसको लेकर मंत्री नितिन नवीन ने तंज कसते हुए कहा कि तेजस्‍वी यादव के पिता और अरविंद केजरीवाल ने जेल में रहते हुए सरकार चलाने का प्रयास किया, ये उनके लिए है। तेजस्‍वी यादव अपने पिता के सफर को भूल गए क्या? आने वाले समय में अगर कोई भ्रष्‍टाचारी सोचेगा कि हम सरकार भी चला लें तो ऐसा नहीं होने वाला है। अब जेल से सरकार नहीं चलेगी, जेल में कैदी रहेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को बिहार दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी इस दौरान गंगा नदी पर बने देश के पहले छह लेन के सबसे चौड़े पुल औंटा-सिमरिया का उद्घाटन करेंगे। इसको लेकर मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि यह पहल बिहार के विकास में मील का पत्थर साबित होगी।

–आईएएनएस

एएसएच/डीएससी


Show More
Back to top button