जनादेश की चोट को जनतंत्र में खोट बता देने से नहीं होने वाला है कोई फायदा : मुख्तार अब्बास नकवी

नई दिल्ली, 21 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने लोकसभा में पेश किए गए विधेयकों की सराहना की। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में ब्रिटिश काल के कई पुराने कानून निरस्त हुए या उनमें संशोधन किया गया। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जनादेश की चोट को जनतंत्र में खोट बता देने से इन लोगों को कोई फायदा नहीं होने वाला है।
मुख्तार अब्बास नकवी ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि आपको यह समझना चाहिए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद, ब्रिटिश काल के कई पुराने कानून, जिनमें से कुछ तो आदम के जमाने के थे, या तो निरस्त कर दिए गए हैं या उनमें संशोधन किया गया है। इस अमृत काल में आजादी के 75 साल बाद भी, कुछ मुद्दों पर 20 से ज्यादा कानून एक-दूसरे से परस्पर विरोधाभासी (ओवरलैप) या यू कहें कि एक दूसरे के ऊपर हावी होते रहे हैं। ऐसे में इन कानूनों को निरस्त करना या उसमें संशोधन यह एक महत्वपूर्ण सुधार है।
उन्होंने आगे कहा कि संसद में पेश किए गए तीन विधेयकों संविधान (एक सौ तीसवां संशोधन) विधेयक, केंद्र शासित प्रदेश सरकार (संशोधन) विधेयक 2025 और जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक 2025 को संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के पास भेज दिया गया है। अगर किसी को कोई भ्रम, संदेह या आपत्ति है तो जेपीसी, जो सभी दलों के सदस्यों वाली एक संवैधानिक समिति है, इस पर विचार-विमर्श करेगी। जेपीसी जनता से भी राय लेती है। मेरा मानना है कि इस मंथन के बाद अमृत निकलेगा। इस विधेयक को लेकर किसी को हतोत्साहित होने की जरूरत नहीं है। राजनीतिक क्षेत्र के लोगों की शुद्धता और सुचिता पर किसी तरह का शक नहीं होना चाहिए। उसको सुनिश्चित करने के लिए अगर कोई व्यवस्था होती है तो उसका स्वागत करना चाहिए।
राजद नेता तेजस्वी यादव के बाद, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने भी कहा कि वह लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनते देखना चाहेंगे। इसको लेकर भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कांग्रेस पार्टी और अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि परिवार वाली पार्टियों के प्रतीक्षालय में दो दर्जन प्रधानमंत्री इंतजार कर रहे हैं। लेकिन, पीएम पद पर बिना किसी रिक्तता के इस तरह की बात करना सिर्फ मजाक है, क्योंकि अभी तो पीएम पद पर कोई वैकेंसी नहीं है। वह पद तो अभी कई सालों तक खाली ही नहीं है। हां ये जरूर है कि आज जो कांग्रेस वाले झूठ का झुनझुना और झांसे का झालर लेकर बिहार में जो यात्रा निकाल रहे हैं, वह क्या है? जब आपको जनादेश की चोट लगी है आपको जनता का समर्थन नहीं मिला है तो आप कह रहे हैं कि जनतंत्र में खोट है। इससे विपक्षी दलों खासकर कांग्रेस को कोई फायदा होने वाला नहीं है।
–आईएएनएस
एएसएच/जीकेटी