स्वतंत्रता दिवस पर आमंत्रण गौरव की बात, पंचायत प्रतिनिधियों ने जताया आभार

नई दिल्ली, 14 अगस्त (आईएएनएस)। 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के तौर पर हिस्सा लेने आए पंचायत प्रतिनिधियों ने इसे गौरव का क्षण बताते हुए पीएम मोदी का आभार जताया है। उनका कहना है कि केंद्र सरकार की योजनाओं को गांव में लागू करना प्राथमिकता है।
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के आजादपुर गांव के ग्राम प्रधान फकीर मुहम्मद ने कहा कि मैं काफी खुशी महसूस कर रहा हूं। पीएम मोदी ने हम लोगों को यहां बुलाने का काम किया। पीएम मोदी ने गांव के एक मुखिया को यहां पर बुलाकर सम्मानित करने का काम किया है। हमारा लक्ष्य केंद्र सरकार की योजनाओं को गांव में लागू करने का है और हम इसके लिए लगातार प्रयासरत हैं।
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के सेवरा पोस्ट आंवलखेड़ा के सरपंच वीरेंद्र त्यागी ने कहा कि हमें 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। मैं बहुत खुश हूं और मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है।
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की अमरन निशा ने कहा कि मैं अमकोटवा की ग्राम प्रधान हूं। हम पीएम मोदी का आभार जताते हैं कि उन्होंने हम जैसे जमीनी स्तर पर काम करने वाले लोगों को बुलाया। यह पल हमारे लिए गौरव का क्षण है। महिलाएं अलग-अलग क्षेत्रों में अच्छा काम कर रही हैं, ऐसे में उन्हें पहचान मिलना काफी जरूरी है।
उन्होंने कहा कि हमें पंचायत स्तर पर चुनाव लड़ने का मौका मिला, जिसके बाद आज अपने गांव और समाज के लिए कुछ कर पा रहे हैं। मुझे आज के दिन बहुत खुशी हो रही है कि आज एक महिला प्रधान के तौर पर मैं अपने जिले का नाम रोशन कर रही हूं। मैं बहुत कम उम्र में गांव की प्रधान बन गई और यह हमारे लिए नया अनुभव रहा। केंद्र सरकार की जितनी भी योजनाएं हैं, उन योजनाओं को लागू करने का काम कर रही हूं।
झारखंड के इनासियस मुर्मू ने कहा कि मैं गोड्डा जिले के मानिकपुर ग्राम पंचायत से हूं। हमारा राज्य आदिवासी बाहुल्य है। पीएम मोदी ने हम लोगों को यहां पर बुलाया, इसके लिए हम उनका आभार जताते हैं। पहले सरकार की योजनाएं आम लोगों तक नहीं पहुंचती थीं, अब लोगों को इसका लाभ मिल रहा है। हमारी कोशिश सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना है और हम इसके लिए लगातार प्रयासरत हैं।
–आईएएनएस
एकेएस/एबीएम