ओडिशा: संबलपुर के स्कूली छात्र की मौत पर मुख्यमंत्री ने जताया शोक, 4 लाख की सहायता राशि की घोषणा


भुवनेश्वर, 11 अगस्त (आईएएनएस)। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने संबलपुर जिले में हुए एक दर्दनाक हादसे में स्कूली छात्र दीपु यादव की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। दीपु, प्राइमरी स्कूल का छात्र था, जिसकी मौत एक सड़क दुर्घटना में हो गई। मुख्यमंत्री ने इस दुखद घटना पर मृतक के परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट कीं।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ओडिशा की ओर से जारी बयान में कहा गया, “संबलपुर जिले के बुढ़ाराजा हाई स्कूल के छात्र दीपु यादव की सड़क दुर्घटना में हुई मौत की खबर पाकर मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने गहरा दुख व्यक्त किया है और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है।”

मुख्यमंत्री ने इस हादसे में दीपु के परिवार की आर्थिक मदद के लिए 4 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है। यह राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से दी जाएगी। इस आर्थिक सहायता का उद्देश्य मृतक के परिजनों को इस कठिन समय में सहारा देना है।

इस घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री ने तुरंत अधिकारियों को निर्देश दिया कि पीड़ित परिवार को आवश्यक सहयोग और समर्थन मुहैया कराया जाए। साथ ही, उन्होंने इस तरह की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़क सुरक्षा उपायों को और मजबूत करने की भी बात कही।

संबलपुर के स्थानीय लोगों ने इस हादसे पर दुख जताते हुए मांग की है कि दुर्घटनाग्रस्त स्थल पर यातायात व्यवस्था को बेहतर किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

वहीं, अन्य मामले में ओडिशा के बरगढ़ जिले स्थित फिरींगीमाला गांव में सोमवार को 13 साल की एक लड़की ने कथित तौर पर खुद को आग लगाकर जान दे दी। रिपोर्टों के अनुसार, लड़की को सुबह गैसिलेट पुलिस सीमा के फिरींगीमाला गांव में अपने चाचा के घर के पास एक खेत में आधी जली हुई अवस्था में देखा गया। उसे तुरंत बेहतर इलाज के लिए संबलपुर जिले के वीएसएस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया। ओडिशा जिले के प्रभारी पुलिस अधीक्षक अबिलाश जी. ने बताया कि दोपहर में इलाज के दौरान लड़की की मौत हो गई।

–आईएएनएस

वीकेयू/डीकेपी


Show More
Back to top button