अमरनाथ यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या 4 लाख पार, गृह मंत्री शाह ने सुरक्षा बलों को दी बधाई


नई दिल्‍ली, 11 अगस्‍त (आईएएनएस)। इस साल अमरनाथ यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या 4 लाख के पार पहुंच गई है। बताया गया कि बालटाल बेस कैंप से श्रद्धालुओं को आगे बढ़ने की अनुमति मिलने के बाद यह आंकड़ा पार हुआ।

इस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर पोस्‍ट के जरिए यात्रा को सुरक्षित और सुचारु बनाने में योगदान के लिए सुरक्षा बलों को बधाई दी है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर पोस्‍ट किया कि भारतीय संस्कृति की अटूट परंपरा और आस्था के प्रतीक पवित्र अमरनाथ जी तीर्थयात्रा में इस वर्ष 4.14 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए। इस यात्रा को सुरक्षित और सुचारू बनाने में योगदान के लिए मैं सभी सुरक्षा बलों, श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड, जम्मू-कश्मीर प्रशासन और स्वयंसेवी संगठनों को बधाई देता हूं। इस पवित्र यात्रा को सफल बनाने में आपका योगदान सराहनीय और अद्वितीय रहा है।

इससे पहले उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “बाबा अमरनाथ असंभव को भी संभव बनाते हैं। उनके आशीर्वाद से भक्तों ने 4 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। मैं इस चमत्कार के लिए भगवान शिव को नमन करता हूं और पवित्र यात्रा को श्रद्धालुओं के लिए एक दिव्य अनुभव बनाने में शामिल सभी लोगों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूं।

मनोज सिन्हा श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) के चेयरमैन भी हैं।

बता दें कि गुरुवार सुबह जम्मू स्थित भगवती नगर यात्री निवास से श्रद्धालुओं की आवाजाही स्थगित कर दी गई थी, लेकिन बाद में गंदेरबल जिले के बालटाल आधार शिविर से श्रद्धालुओं को अमरनाथ गुफा की ओर जाने की अनुमति दे दी गई।

–आईएएनएस

एएसएच/डीएससी


Show More
Back to top button