शी जिनपिंग ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की

बीजिंग, 9 अगस्त (आईएएनएस)। 8 अगस्त को, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ फ़ोन पर बात की।
पुतिन ने यूक्रेन संकट की वर्तमान स्थिति और रूस व अमेरिका के बीच हाल के संपर्कों व संवादों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने संकट के राजनीतिक समाधान को बढ़ावा देने में चीन की रचनात्मक भूमिका के लिए रूस की ओर से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि रूस-चीन व्यापक रणनीतिक साझेदारी किसी भी परिस्थिति में अपरिवर्तित रहेगी और रूस चीन के साथ घनिष्ठ संवाद बनाए रखने के लिए तैयार है।
शी चिनफिंग ने चीन के सैद्धांतिक रुख पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जटिल समस्याओं का कोई सरल समाधान नहीं है। चाहे परिस्थितियां कैसी भी हों, चीन अपने स्थिर रुख पर कायम रहेगा और शांति व संवाद को बढ़ावा देता रहेगा। चीन रूस और अमेरिका के बीच संपर्क बनाए रखने, आपसी संबंधों को बेहतर बनाने और यूक्रेनी संकट के राजनीतिक समाधान को आगे बढ़ाने का स्वागत करता है।
दोनों राष्ट्रपतियों ने चीन और रूस के बीच उच्च स्तरीय राजनीतिक आपसी विश्वास और रणनीतिक सहयोग की सराहना की और द्विपक्षीय संबंधों के व्यापक विकास को संयुक्त रूप से बढ़ावा देने पर सहमति व्यक्त की। दोनों पक्ष शांगहाई सहयोग संगठन (एससीओ) के थ्येनचिन शिखर सम्मेलन की तैयारी के लिए मिलकर काम करेंगे, यह सुनिश्चित करते हुए कि यह एक मैत्रीपूर्ण, एकजुट और फलदायी शिखर सम्मेलन हो और एससीओ के
उच्च-गुणवत्ता वाले विकास को बढ़ावा मिले।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एएस/