लोगों से वोट देने का अधिकार छीना जा रहा है : प्रमोद तिवारी


नई दिल्ली, 7 अगस्त (आईएएनएस)। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर कई गंभीर आरोप लगाए। उनके आरोपों पर तमाम दलों के नेताओं की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है।

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी ने पूरी सच्चाई उजागर कर दी है। अब सच्चाई सामने आ गई है। हमारा मानना था कि बड़े पैमाने पर धांधली हो रही थी। हर बूथ पर वोट चोरी हो रही थी, मतदाता सूची में हजारों नाम थे। हम चुनाव सुधारों पर चर्चा चाहते हैं। लोकतंत्र लोगों का है और लोगों को वोट देने का अधिकार है, लेकिन यह अधिकार छीना जा रहा है। हम चाहते हैं कि इस मुद्दे पर चर्चा हो, लेकिन सरकार तैयार नहीं है। यह वास्तविकता है कि सरकार सच्चाई का सामना नहीं करना चाहती है। हम इस पर उचित बहस चाहते हैं।

सीपीआई सांसद पी. संदोष कुमार ने कहा कि यह सिर्फ राहुल गांधी का आरोप नहीं है, बल्कि पूरा विपक्ष यही बात कह रहा है। चुनाव आयोग कोई पवित्र गाय नहीं है। यह हमारे प्रस्तावों को कभी स्वीकार नहीं करता। विपक्षी दलों ने कितनी बार कुछ वास्तविक चिंताएं उठाई? क्या आप एक भी उदाहरण दे सकते हैं, जहां चुनाव आयोग ने हमारे प्रस्तावों को स्वीकार किया हो? कभी नहीं। लोग सोचते हैं कि यह एक स्वतंत्र निकाय है, लेकिन वे कभी भी वास्तविकता को स्वीकार नहीं करते हैं। इसलिए हम राहुल गांधी के आरोपों का पूरा समर्थन करते हैं।

डीएमके सांसद तिरुचि शिवा ने कहा कि पिछले 12 दिनों से हम मांग कर रहे हैं कि हमें बहस की जरूरत है। पूरा देश एसआईआर को लेकर चिंतित है, क्योंकि ऐसी संभावना है कि विपक्षी दलों के वोट पूरी तरह से अयोग्य हो सकते हैं। संसद किसी भी मुद्दे पर बहस कर सकती है। सरकार को स्पष्टीकरण देना होगा। अगर संसद में गतिरोध है, तो यह विपक्षी दलों के कारण नहीं है। सत्ताधारी दल सहयोग नहीं कर रहे हैं और वे बहस के लिए आगे नहीं आ रहे हैं।

चुनाव आयोग पर राहुल गांधी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए सीपीआई (एम) के राज्यसभा सांसद जॉन ब्रिटास ने कहा कि उन्होंने जो कहा, वह सही है, क्योंकि इस देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को तोड़फोड़ करने का एक सुनियोजित प्रयास है। अगर मतदाता सूची में हेरफेर की जा रही है तो इस देश में लोकतंत्र का सार और अर्थ क्या है? मतदाता सूची लोकतंत्र की आधारशिला है और हमें लगता है कि ऐसे संवैधानिक निकायों द्वारा समर्थित भाजपा सरकार की ओर से लोगों को धोखा दिया जा रहा है।

वहीं, शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने राहुल गांधी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राहुल गांधी बचकाने आरोप लगा रहे हैं। ऐसे अपरिपक्व बयानों पर ध्यान देने की कोई जरूरत नहीं है। चुनाव आयोग पूरी पारदर्शिता के साथ काम कर रहा है।

–आईएएनएस

एकेएस/डीकेपी


Show More
Back to top button