अहम मुकाबले के लिए भारत ऑस्ट्रेलिया तैयार

अहम मुकाबले के लिए भारत ऑस्ट्रेलिया तैयार

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 17 मार्च 2023 को खेला जाना है। इसका आयोजन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। इस मैच के लिए दोनों ही टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है। इस साल होने वाले वर्ल्ड कप से पहले इस सीरीज को काफी अहम माना जा रहा है। तीन मैच वाली इस सीरीज को लेकर टीम इंडिया के सामने कई चुनौतियां हैं। ये सीरीज दोनों ही टीमों के लिए बेहद जरूरी है ऐसे में दोनों के बीच के हेड टू हेड रिकॉर्ड को जान लेना बेहद जरुरी है। इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं हालांकि वे पारिवारिक कारणों के चलते पहले मैच में उपलब्ध नहीं रहेंगे। ऐसे में हार्दिक पांड्या टीम की कमान संभालने वाले हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से भी उनके रेगुलर कप्तान पैट कमिंस इस सीरीज से बाहर हैं और स्टीव स्मिथ कमान संभालेंगे।

टीम इंडिया वनडे में नंबर-1 टीम है, जबकि ऑस्ट्रेलिया नंबर-2 पर है। दोनों के बीच सिर्फ 2 प्वाइंट का अंतर है, अगर ऑस्ट्रेलिया सीरीज जीतती है तो रैंकिंग तो रैंकिंग बदल सकती है अगर दोनों टीमों के बीच हुई पिछली वनडे सीरीज को देखें तो इसमें ऑस्ट्रेलिया की जीत हुई थी। यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया में ही हुई थी, जिसमें भारत को 1-2 से हार झेलनी पड़ी थी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट पर एक नजर

भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच अब तक 143 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से 53 मुकाबलों में भारत को जीत मिली है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 80 मैच जीते हैं। 10 मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है।भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 64 मैच खेले गए हैं। जिनमें से भारत ने 29 जीते हैं और ऑस्ट्रेलिया ने 30 मैच जीते हैं। इस दौरान 5 मैच बेनतीजा रहे हैं।

वनडे सीरीज के लिए दोनों टीम के स्क्वॉड

टीम इंडिया – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, के एल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट।

ऑस्ट्रेलिया टीम– स्टीव स्मिथ (कप्तान) सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मारनस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज

पहला वनडे मैच, 17 मार्च, दोपहर 1.30 बजे, मुंबई

दूसरा वनडे मैच, 19 मार्च, दोपहर 1.30 बजे, विशाखापत्तनम

तीसरा वनडे मैच, 22 मार्च, दोपहर 1.30 बजे, चेन्नई

E-Magazine