जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का डीएम मेधा रूपम ने किया निरीक्षण, निर्माण कार्यों की समीक्षा


ग्रेटर नोएडा, 5 अगस्त (आईएएनएस)। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों की प्रगति को लेकर जिलाधिकारी मेधा रूपम ने मंगलवार को एयरपोर्ट साइट का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने टर्मिनल बिल्डिंग, एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) टावर सहित विभिन्न महत्वपूर्ण हिस्सों का बारीकी से निरीक्षण किया।

मौके पर एयरपोर्ट निर्माण कार्य में लगे अधिकारियों और इंजीनियरों के साथ विस्तृत चर्चा की गई। डीएम ने एयरपोर्ट का निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, सुरक्षा मानकों और तय समयसीमा में प्रोजेक्ट पूरा करने की तैयारियों की गहन समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश के लिए भी गौरव का विषय है, और इसके निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने एयरपोर्ट निर्माण कार्य में जुटी निर्माण कंपनी ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल के वरिष्ठ अधिकारियों से बैठक की और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

उन्होंने कहा कि सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण हों, यह सुनिश्चित किया जाए। सुरक्षा, तकनीकी व संचालन संबंधी सभी व्यवस्थाएं विश्वस्तरीय हों, इसके लिए लगातार निगरानी और गुणवत्ता परीक्षण किए जाएं। डीएम मेधा रूपम ने निर्माण स्थल पर मौजूद इंजीनियरों, पुलिस अधिकारियों और ऑपरेशनल रेडनेस एंड एयरपोर्ट ट्रांसफर टीम के साथ पूरी तत्परता से हर पहलू पर चर्चा की। एटीसी टावर में भी उन्होंने पहुंचकर तकनीकी उपकरणों की स्थापना और संचालन प्रक्रिया की जानकारी ली।

जिलाधिकारी के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारी भी निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए गए। इस मौके पर डीएम मेधा रूपम ने कहा कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का कार्य राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है और सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करना चाहिए, ताकि यह प्रोजेक्ट समय पर पूर्ण हो और इसका लाभ आमजन को जल्द मिल सके।

गौरतलब है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले चरण का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और उम्मीद की जा रही है कि यह एशिया के सबसे आधुनिक और व्यस्ततम हवाई अड्डों में से एक बनेगा।

–आईएएनएस

पीकेटी/एएस


Show More
Back to top button