वेस्टइंडीज ने दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तान को हराया, अंतिम मुकाबला होगा निर्णायक


नई दिल्ली, 3 अगस्त (आईएएनस)। वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मैच को दो विकेट से अपने नाम किया। फ्लोरिडा में खेले गए मुकाबले में जीत के साथ वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली।

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम निर्धारित ओवरों में नौ विकेट खोकर 133 रन ही बना सकी। टीम ने महज नौ रन पर सईम अयूब का विकेट गंवा दिया था। यहां से टीम ने 53 के स्कोर तक अपने चार विकेट खो दिए। साहिबजादा फरहान (3), मोहम्मद हारिस (4) और फखर जमान (20) पवेलियन लौट चुके थे।

कप्तान सलमान आगा ने हसन नवाज के साथ पांचवें विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन पाकिस्तान चुनौतीपूर्ण स्कोर तक नहीं पहुंच सका।

सलमान आगा ने 33 गेंदों में एक छक्के और तीन चौकों की मदद से 38 रन बनाए, जबकि हसन नवाज ने 23 गेंदों में 40 रन की पारी खेली, जिसमें चार छक्के और एक चौका शामिल रहा।

विपक्षी टीम की ओर से जेसन होल्डर ने सर्वाधिक चार शिकार किए, जबकि गुडाकेश मोती ने दो विकेट हासिल किए। अकील हुसैन, शमर जोसेफ और रोस्टन चेज ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने अंतिम गेंद पर चौके के साथ मैच अपने नाम किया। वेस्टइंडीज की ओर से गुडाकेश मोती ने 20 गेंदों में 28 रन की पारी खेली, जबकि कप्तान शाई होप ने 21 रन का योगदान टीम के खाते में दिया, जबकि जेसन होल्डर ने 10 गेंदों में एक छक्के और एक चौके के साथ नाबाद 16 रन बनाए।

पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद नवाज ने सर्वाधिक तीन शिकार किए, जबकि सईम अयूब ने दो विकेट चटकाए। शाहीन अफरीदी और सुफियान मुकीम ने एक-एक खिलाड़ी को आउट किया।

पाकिस्तान ने सीरीज का पहला मैच 14 रन से अपने नाम किया था, जिसके बाद वेस्टइंडीज ने अगला मैच जीत लिया। अब चार अगस्त को खेले जाने वाला सीरीज का अंतिम मैच निर्णायक बन चुका है।

–आईएएनएस

आरएसजी


Show More
Back to top button