जीतन राम मांझी का राहुल गांधी पर तंज, कहा- जहां वे चुनाव जाएं तो ठीक, हम जीतते हैं तो चोरी


पटना, 1 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गईं। राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है। इस बीच केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है।

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग और एसआईआर पर दिए गए बयान को लेकर पलटवार किया। उन्होंने सवाल किया कि कर्नाटक में क्या हुआ? हिमाचल प्रदेश में क्या हुआ? जहां वह चुनाव जीत जाते हैं, वहां सबकुछ ठीक है और जहां हम लोग जीतते हैं, वहां चोरी होती है।

उन्होंने कहा कि बिहार मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में 20 लाख मतदाता मृतक पाए गए। क्या उनका नाम वोटर लिस्ट में रहना उचित है? फर्जी वोट के जरिए ही वह विरोधी दल के नेता बने हुए हैं। अगर ये हट जाएगा तो उनके पैर के नीचे से जमीन खिसक जाएगी, इसलिए वह हाय तौबा मचा रहे हैं।

जीतन राम मांझी ने राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा दिए गए बयान ‘सीएम अचेत और अपराधी सचेत’ पर कहा कि यहां पर अपराध की घटना विशेष नहीं हो रही है। हमने पहले ही बोल दिया है कि पहले सीएम आवास में अपराधी और पीड़ित के बीच समझौता होता था, लेकिन ये नहीं हो रहा है। राज्य में कोई सांप्रादायिक दंगा या जाति को लेकर कोई लड़ाई हुई? कुछ घटनाएं होती रहती हैं। ये राजनीतिक प्रयोजित घटनाएं हो रही हैं, क्योंकि चुनाव आते ही राजद के नेता ऐसी घटनाएं करा रहे हैं। 6 महीने पहले क्यों नहीं होती थीं?

उन्होंने कैग रिपोर्ट में उजागर हुए घोटाले को लेकर कहा कि यह कोई घोटाला नहीं है, बल्कि बिल सेटलमेंट का मामला है। केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के बिहार दौरे पर कहा कि अच्छा है, घूमना चाहिए। गांव-गांव जाएंगे तो उन्हें पता चल जाएगा कि बिहार की क्या स्थिति है।

–आईएएनएस

डीकेपी/एएस


Show More
Back to top button