रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 17 हजार रन किये  पूरे, इन दिग्गजों की सूची में हुए शामिल

रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 17 हजार रन किये पूरे, इन दिग्गजों की सूची में हुए शामिल

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के चौथे मुकाबले में 21 रन बनाते ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 17000 रन पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले भारत के 7वें और कुल 28वें खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित शर्मा से पहले सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी और वीरेंद्र सहवाग इस लिस्ट में अपनी जगह बना चुके हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने अपने करियर में खेले 664 मैचों में 48.52 की शानदार औसत के साथ 34357 रन बनाए थे। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 हजार रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया है।

भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

सचिन तेंदुलकर 34,357
विराट कोहली 25,047*
राहुल द्रविड़ 24,208
सौरव गांगुली 18,575
एमएस धोनी 17,266
वीरेंद्र सहवाग 17,253
रोहित शर्मा 17,000*

बात रोहित शर्मा के करियर की करें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह अपने करियर का 438वां मैच खेल रहे हैं, अभी तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने 42.95 की औसत से रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम 43 शतक और 91 अर्धशतक दर्ज हैं। रोहित के नाम वर्ल्ड क्रिकेट में एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में नाबाद 264 रनों की पारी खेली थी।

एक नजर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट पर डालें तो, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम ने उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन के शतक के दम पर बोर्ड पर 480 रन लगाने में कामयाब रही थी। ख्वाजा ने 180 तो ग्रीन ने 114 रनों की पारी खेली थी। भारत के लिए इस पाटा विकेट पर अश्विन ने सर्वाधिक 6 विकेट चटकाए थे। खबर लिखे जाने तक भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 74 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा को कुहनेमन ने 35 के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

E-Magazine