आईपीएल : चंद्रकांत पंडित अब केकेआर के हेड कोच नहीं, तीन सीजन बाद अलग हुए


नई दिल्ली, 29 जुलाई (आईएएनएस)। कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीन सीजन के बाद मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित के साथ अपना करार समाप्त कर दिया है। अगले सीजन में टीम नए कोच के साथ उतरेगी।

ब्रेंडन मैक्कलम ने इंग्लैंड का टेस्ट कोच बनाए जाने के बाद केकेआर के हेड कोच का पद छोड़ दिया था। इसके बाद केकेआर ने 2022 में चंद्रकांत पंडित को हेड कोच बनाया था।

चंद्रकांत पंडित की कोचिंग में केकेआर ने 10 साल बाद 2024 में आईपीएल का खिताब जीता था। उस सीजन टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर और मेंटर गौतम गंभीर थे।

मंगलवार को जारी एक बयान में केकेआर ने कहा, “चंद्रकांत पंडित ने नए अवसरों की तलाश करने का फैसला किया है। वह कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कोच के रूप में काम जारी नहीं रखेंगे। हम उनके अमूल्य योगदान के लिए आभारी हैं, जिसमें 2024 में केकेआर को आईपीएल चैंपियन बनाना शामिल है। उन्होंने टीम को लचीला बनाया और अपने नेतृत्व और अनुशासन की टीम पर अमिट छाप छोड़ी है। हम उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।”

केकेआर का आईपीएल 2025 में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा था। टीम आठवें स्थान पर रही थी, जो लीग के इतिहास में उसका सबसे निराशाजनक प्रदर्शन रहा था।

चंद्रकांत पंडित के तीन साल के कार्यकाल में केकेआर ने 42 मैच खेले, जिसमें 22 जीते, 18 हारे। दो मैच बेनतीजा रहे।

चंद्रकांत पंडित आईपीएल में केकेआर के पहले भारतीय हेड कोच थे। वहीं, पंडित का भी आईपीएल में कोचिंग का यह पहला अवसर था।

चंद्रकांत पंडित घरेलू क्रिकेट कोचिंग में एक बड़ा नाम हैं। वह मुंबई और मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम को 1-1 बार जबकि विदर्भ क्रिकेट टीम को दो बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता चुके हैं। चंद्रकांत पंडित ने 1986 से 1992 के बीच भारत के लिए 5 टेस्ट और 36 वनडे खेले। वह एक विकेटकीपर बल्लेबाज थे।

केकेआर एक बड़ी फ्रेंचाइजी है। तीन बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि अगले सीजन टीम का हेड कोच कौन बनता है।

–आईएएनएस

पीएके/एबीएम


Show More
Back to top button