जलवायु परिवर्तन से ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख शहरों में ओलावृष्टि का खतरा बढ़ा


सिडनी, 29 जुलाई (आईएएनएस)। नए शोध के अनुसार, जलवायु परिवर्तन के कारण ऑस्ट्रेलियाई शहरों में ओलावृष्टि अधिक तीव्र और बार-बार हो सकती है।

ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय के हालिया बयान के अनुसार, जलवायु परिवर्तन के कारण सिडनी, मेलबर्न, कैनबरा और पर्थ जैसे प्रमुख शहरों में बड़े आकार के ओले और विनाशकारी ओलावृष्टि का जोखिम बढ़ रहा है।

सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इस अध्ययन में गर्म होती जलवायु में मौसम के पैटर्न का अनुकरण कर पाया गया कि ब्रिस्बेन, सिडनी और कैनबरा में ओलावृष्टि की आवृत्ति बढ़ रही है।

यूएनएसडब्ल्यू के जलवायु जोखिम एवं प्रतिक्रिया संस्थान के प्रमुख लेखक टिम रौपाच के अनुसार, सिडनी, ब्रिस्बेन, कैनबरा जैसे शहरों में ओलावृष्टि का आकार बढ़ने की संभावना है। जलवायु परिवर्तन से प्रेरित गर्म और नम परिस्थितियों के कारण भविष्य में अधिक तीव्र तूफान उत्पन्न हो सकते हैं, जिससे बड़े और अधिक विनाशकारी ओले पड़ने का जोखिम बढ़ेगा।

अध्ययन में पाया गया है कि मेलबर्न में, 10 सेमी के ओले जो पहले केवल हर 20 साल में देखे जाते थे, जलवायु के गर्म होने पर हर तीन साल में गिर सकते हैं।

अमेरिकन जियोफिजिकल यूनियन के जियोफिजिकल रिसर्च लेटर्स में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार, 1967 से 2023 तक ऑस्ट्रेलिया में बीमाकृत नुकसान का 20 प्रतिशत से अधिक हिस्सा ओलावृष्टि के कारण हुआ है। इसका मुख्य कारण तेज तूफानों में ऊपर की ओर बहने वाली हवाएं हैं, जो बड़े और अधिक विनाशकारी ओले उत्पन्न करती हैं।

हालांकि, ओलावृष्टि पूरे देश में हो सकती है, ऑस्ट्रेलिया का पूर्वी तट विशेष रूप से संवेदनशील है। पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के स्वर्ण भंडार और कार्पेन्टेरिया की खाड़ी जैसे दूरदराज के इलाकों में भी भीषण ओलावृष्टि होती है, हालांकि वहां के आंकड़े सीमित हैं।

शोधकर्ताओं ने नोट किया कि ऑस्ट्रेलिया का बढ़ता सौर उद्योग ओलावृष्टि से होने वाले नुकसान के प्रति तेजी से संवेदनशील होता जा रहा है, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि इससे मजबूत बुनियादी ढांचे और लचीलेपन को बढ़ावा मिलना चाहिए, न कि नवीकरणीय ऊर्जा में निवेश को कम करना चाहिए।

लेखकों ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के वर्तमान भवन मानकों में ओलावृष्टि से बचाव के लिए अपर्याप्त उपाय हैं, जिसके कारण कई संपत्तियां जोखिम में हैं। उन्होंने जोर दिया कि ओलावृष्टि की चेतावनी और बीमा उपलब्ध हैं, लेकिन ढकी हुई पार्किंग और मजबूत छत जैसे भौतिक उपाय सुरक्षा बढ़ाने में महत्वपूर्ण हैं।

–आईएएनएस

डीकेएम/एबीएम


Show More
Back to top button