मैं उसके साथ काम नहीं कर सकता, जो मेरी सोच से मेल नहीं खाता : प्रीतम


मुंबई, 28 जुलाई (आईएएनएस)। हाल ही में रिलीज ‘मेट्रो…इन दिनों’ के म्यूजिक को खूब सराहना मिल रही है। फिल्म का संगीत प्रीतम ने दिया है। प्रीतम का दावा है कि वो डायरेक्टर की ‘अनकही’ समझ कर संगीत रचते हैं।

प्रीतम ने यह बात लंबे समय से सहयोगी अनुराग बसु के साथ काम के अनुभव को साझा करते हुए कही।

संगीतकार प्रीतम और अनुराग पिछले 25 सालों से एक साथ काम कर रहे हैं। दोनों के बीच रचनात्मक तालमेल इतना शानदार है कि कई बार बिना बात किए ही एक-दूसरे के विचार समझ लेते हैं।

प्रीतम ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बताया, “मैं डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के लिए कई विकल्प तैयार करता हूं। मेरे लिए यह जानना जरूरी है कि डायरेक्टर क्या सोच रहा है, उसके विचार क्या हैं? उनके ‘अनकहे’ विचारों को समझना बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि वही फिल्म को आकार दे रहा होता है।”

प्रीतम ने आगे कहा कि एक संगीतकार के तौर पर वह गाना तैयार करने से पहले ही उसके अंतिम रूप को सुन सकते हैं। वह चाहे गायक, गीतकार, या कोई अन्य संगीतकार हो, सभी के काम को प्रीतम अपनी और डायरेक्टर की सोच के साथ जोड़कर देखते हैं।

उन्होंने बताया, “कोई कितना भी अच्छा काम करे, अगर वह मेरी या डायरेक्टर की सोच से मेल नहीं खाता, तो मैं उसे स्वीकार नहीं करता। डायरेक्टर फिल्म को जिस तरह देख रहा है, मुझे उसी के साथ तालमेल बिठाना होता है।”

‘मेट्रो…इन दिनों’ को गुलशन कुमार और टी-सीरीज ने प्रस्तुत किया है, जो अनुराग बसु प्रोडक्शंस के साथ मिलकर बनाई गई है।

4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अनुराग बसु और तानी बसु ने किया है। यह फिल्म वर्तमान में सिनेमाघरों में चल रही है और दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

–आईएएनएस

एमटी/केआर


Show More
Back to top button