झालावाड़ स्कूल हादसा : सरकार की सहायता राशि पर कांग्रेस नेता प्रमोद जैन ने उठाया सवाल

झालावाड़, 26 जुलाई (आईएएनएस)। राजस्थान के झालावाड़ में हुए स्कूल हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। राजस्थान सरकार ने हादसे में मृतक बच्चों के परिजनों को सहायता राशि देने का ऐलान किया। वहीं, कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री प्रमोद जैन ने शनिवार को सहायता राशि पर सवाल उठाया।
कांग्रेस नेता प्रमोद जैन झालावाड़ के जिला अस्पताल में गंभीर रूप से घायल बच्चों से मिलने पहुंचे। उन्होंने मृतकों के परिजनों को मिलने वाली राशि पर सरकार को घेरते हुए कहा, “अहमदाबाद प्लेन क्रैश में मृतक के परिजनों को सरकार एक करोड़ रुपए का मुआवजा दे रही है, वहीं वंचित गरीब आदिवासी बच्चों के लिए सरकार ने 10 लाख रुपए का मुआवजा तय किया है, जो बहुत कम है। इसके साथ ही सरकार ने फिलहाल हादसे में गंभीर रूप से घायल बच्चों के लिए किसी प्रकार की सहायता राशि का ऐलान नहीं किया है।”
उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा, “सरकार घायलों को 10 लाख रुपए मुआवजा राशि देने की घोषणा करे। इसके साथ ही हादसे के दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो।”
पूर्व मंत्री ने जिला प्रशासन की कार्रवाई पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा, “जिला प्रशासन ने हादसे के तुरंत बाद स्कूल बिल्डिंग को चंद घंटे में ही गिरा दिया। यदि बिल्डिंग मौजूद होती तो हादसे की पोल खुल जाती।”
झालावाड़ स्कूल हादसे के बाद प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारी अलर्ट हैं। जोधपुर में भी कई सरकारी स्कूलों की हालत जर्जर है। स्कूल भवन के गिरने की आशंका हर समय बनी रहती है। बारिश के दिनों में छतें टपकती हैं। वहीं, कई जगहों पर जमीन भी धंसने लगी है।
सरकारी स्कूल अध्यापिका मीनाक्षी ने आईएएनएस को बताया कि उनके स्कूल की हालत बहुत खराब है। दीवारों पर दरारें हैं और भवन जर्जर हो चुके हैं। प्रशासन को पत्र लिखकर कई बार स्कूल की हालत से अवगत कराया गया, लेकिन इसे सिर्फ नजरअंदाज किया गया। यहां पर कभी भी झालावाड़ स्कूल की तरह हादसा हो सकता है।
–आईएएनएस
एससीएच/एबीएम