ली छ्यांग ने विश्व एआई महासभा के उद्घाटन समारोह में भाग लेकर भाषण दिया


बीजिंग, 26 जुलाई (आईएएनएस)। चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने शांगहाई में वर्ष 2025 विश्व एआई महासभा और एआई पर वैश्विक शासन उच्च स्तरीय सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में भाग लेकर भाषण दिया।

ली छ्यांग ने कहा कि वर्तमान में वैश्विक एआई विकास की लहर तेज है। इस क्षेत्र में सृजन सामूहिक रूप से उभर रहे हैं। एआई और रील इकोनॉमी के मिश्रण की विशेषता अधिक स्पष्ट रूप से दिख रही है, जो विभिन्न व्यवसायों को सशक्त बना रहे हैं और आर्थिक वृद्धि का नया इंजन बन गया है।

इसके साथ एआई से पैदा खतरे व चुनौतियां ध्यानाकर्षक हैं। विकास और सुरक्षा के बीच संतुलन की खोज के लिए समानताएं बनाने की अत्यंत जरूरत है। चाहे विज्ञान व तकनीक कैसे भी परिवर्तित क्यों न हो, एआई को मानव से नियंत्रित और विकसित होना चाहिए। एआई को मानव जाति के लिए कल्याण लाने वाला अंतर्राष्ट्रीय सार्वजनिक उत्पाद बनना चाहिए।

ली छ्यांग ने एआई के विकास और शासन पर तीन सूत्रीय सुझाव पेश किए, जिनमें एआई की लोकप्रियता पर अधिक ध्यान देना, सृजन व सहयोग को अधिक महत्व देना और संयुक्त शासन को अधिक महत्व देना शामिल हैं।

यूएन महासचिव गुटेरेस ने भी इस समारोह में भाषण दिया और 1,000 से अधिक मेहमान इस उद्घाटन समारोह में उपस्थित हुए।

उद्घाटन समारोह के बाद ली छ्यांग ने विदेशी मेहमानों के साथ प्रदर्शनी हॉल का दौरा किया और वैज्ञानिक व तकनीकी संस्थाओं तथा उद्यमों के कर्मचारियों के साथ बात की। महासभा ने एआई पर वैश्विक प्रशासन कार्रवाइयों की योजना जारी की।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button