कृति सेनन बर्थडे स्पेशल : रैंप शो पर पहली 'हार' से लेकर बॉलीवुड में चमकने तक का सफर


मुंबई, 26 जुलाई (आईएएनएस)। कृति सेनन आज बॉलीवुड की चमकती हुई स्टार हैं, जिन्हें नेशनल अवॉर्ड जैसे बड़े सम्मान से नवाजा जा चुका है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस चमक के पीछे संघर्ष और जीवन के कई उतार-चढ़ाव भी हैं। इस सफलता के पीछे कई ऐसे पल छिपे हैं, जिन्होंने उनकी आंखों से आंसू भी छलका दिए थे। एक बार ऐसा भी पल आया था, जब कृति रैंप शो पर फूट-फूटकर रोने लगी थीं। यह घटना उनके करियर के शुरुआती दिनों की है, जब वह मॉडलिंग कर रही थीं और फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने की जद्दोजहद में थीं।

27 जुलाई 1990 को जन्मीं कृति सेनन एक मिडिल क्लास परिवार से आती हैं। उनके पिता चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और उनकी मां प्रोफेसर हैं। उनका बचपन से ही सपना फिल्मों में आने का था। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2014 में तेलुगु फिल्म ‘नेनोक्कडाइन’ से की थी, जिसमें उनके साथ साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार महेश बाबू नजर आए थे। फिल्म को दर्शकों ने काफी सराहा। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा और फिल्म ‘हीरोपंती’ से डेब्यू किया। इसमें उनके साथ टाइगर श्रॉफ नजर आए थे। यह दोनों के लिए डेब्यू फिल्म थी। लोगों को कृति की परफॉर्मेंस काफी पसंद आई। यहां से उनका करियर धीरे-धीरे ऊंचाइयों की ओर बढ़ने लगा।

कृति ने ‘रंगून’, ‘दिलवाले’, ‘राब्ता’, ‘बरेली की बर्फी’, और ‘लुका छुपी’ जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन उनकी असली पहचान 2021 में आई फिल्म ‘मिमी’ से मिली। इस फिल्म में कृति ने एक सरोगेट मां का किरदार निभाया। इस फिल्म के लिए उन्हें नेशनल फिल्म अवार्ड मिला।

कृति की सफलता के पीछे उनका कड़ा संघर्ष है। कृति ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनका पहला रैंप शो एक फार्महाउस हाउस में हुआ था, जहां गीली मिट्टी के कारण उनकी हील सैंडल फंस गई थीं। यह जगह मॉडलिंग के लिए बिल्कुल आसान नहीं थी, जिसके चलते उनका यह अनुभव और भी चुनौतीपूर्ण बन गया। उस दौरान उनके कोरियोग्राफर उनसे इतने नाराज हुए कि वहां मौजूद सभी लोगों के सामने उन्हें फटकार लगाई, जो उस वक्त उनको काफी अपमानजनक महसूस हुआ और वह इससे इतनी आहत हुईं कि रैंप शो में ही रो पड़ीं। लेकिन इस घटना से कृति को और अधिक मेहनत करने की प्रेरणा मिली। उन्होंने लगातार मेहनत करते हुए मॉडलिंग और एक्टिंग दोनों में अपनी जगह बनाने के लिए लगातार प्रयास किया।

आज कृति सेनन बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं। उन्होंने टाइगर श्रॉफ के साथ ‘गणपत’, शाहिद कपूर के साथ ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’, और अपने प्रोडक्शन हाउस के तहत पहली फिल्म ‘दो पत्ती’ जैसी फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन किया। इसके अलावा, उन्होंने ‘आदिपुरुष’, ‘भेड़िया’, ‘हम दो हमारे दो’, ‘शहजादा’, और ‘तेरे इश्क में’ जैसी बेहतरीन फिल्में दी।

–आईएएनएस

पीके/एएस


Show More
Back to top button